Now Reading
गोवा में विदेशी पर्यटकों की संख्या में आई 60 प्रतिशत तक की गिरावट

गोवा में विदेशी पर्यटकों की संख्या में आई 60 प्रतिशत तक की गिरावट

  • गोवा में विदेशी टूरिस्ट की संख्या में 60% की गिरावट.
  • 2023 में गोवा आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 1.4 मिलियन.

Decline in the number of foreign tourists in Goa: गोवा भारत में सबसे अधिक विदेशी पर्यटकों वाले राज्यों में से एक राज्य है। समुद्र किनारे बसा यह राज्य अपनी खूबसूरती और लंबे लंबे समुद्री तटों के किनारे छुट्टी मनाने के लिए एक बढ़िया स्थान है, लेकिन पिछले कुछ समय से विदेशी पर्यटकों का इस राज्य के प्रति आकर्षण में कमी देखी गई है। ऐसी जानकारी CEIC की रिपोर्ट में हाल के दावे से पता चली है। जिसमें कहा गया है कि गोवा में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है।

2023 में विदेशी पर्यटकों की संख्या 1.4 मिलियन

CEIC की रिपोर्ट में गोवा पर्यटन को लेकर जो दावे किए गए है, वह काफ़ी चौंकाने वाले है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में गोवा में विदेशी पर्यटकों की संख्या 8.5 मिलियन थी वो 2023 में घटकर सिर्फ़ 1.4 मिलियन हो गई। रिपोर्ट में बताएं गए आंकड़े साफ दर्शा रहे है कि किस प्रकार विदेशी पर्यटकों का गोवा को लेकर मोह भंग हो रहा है।

गोवा की महंगाई बनी पर्यटकों की संख्या में कटौती की वजह

गोवा में घूमना पहले के मुकाबले महंगा हुआ है। खूबसूरत समुद्र तट, गोवा स्टाइल का खाना, कम टैक्स के कारण सस्ती शराब जैसी सुविधाओं के कारण जो गोवा पहले देश सहित विदेशी पर्यटकों के लिए समुद्र किनारे घूमने की पहली चॉइस हुआ करती थी, वह अब बढ़ती महंगाई के कारण विदेशी पर्यटकों को लुभावने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। विदेशी गोवा आने से कतरा रहे हैं, उनका मानना है कि गोवा से कम खर्च में वह थाईलैंड, श्रीलंका, बाली जैसे अन्य एशियाई पर्यटन स्थलों में घूम सकते हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

भारतीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि

जहां एक ओर विदेशी पर्यटकों की संख्या गोवा में घटी है तो वही दूसरी ओर भारतीय पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2014 से 2023 तक गोवा में साल दर साल भारतीय पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। जहां 2014 में 5.5 मिलियन भारतीय पर्यटकों ने गोवा का दौरा किया तो वही 2015 में 6 मिलियन सहित यह संख्या बढ़ी। कोविड के दौरान प्रतिबंधों के कारण भारतीय नहीं आ सके। लेकिन 2022 में 6 मिलियन और 2023 में 8 मिलियन (Decline in the number of foreign tourists in Goa)भारतीय पर्यटकों ने गोवा का दौरा किया।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.