Now Reading
राजस्थान: बाल विवाह रोकने के लिए 12 नवंबर से पुलिस चलाएगी ‘ऑपरेशन लाडली’

राजस्थान: बाल विवाह रोकने के लिए 12 नवंबर से पुलिस चलाएगी ‘ऑपरेशन लाडली’

  • सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को ऑपरेशन लाडली अभियान की क्रियान्विति करने के निर्देश जारी.
  • पुलिस लोगों को विभिन्न तरीकों से समझाइश देकर कम आयु के बच्चों को जागरूक करेगी.

Rajasthan Police’s ‘Operation Ladli’: भारत में बाल विवाह को रोकने के लिए कई कड़े कानूनों का निर्माण किया गया है, लेकिन इसके बावजूद लोगों में जागरूकता की कमी और ऐसे विवाह से होने वाले नुकसानों को लेकर अनदेखी के चलते आज भी गाहे बगाहे ऐसे मामले देखने को मिल जाते है, जो तमाम कानूनों को ठेंगा दिखाते हुए बाल विवाह संबंधित गैरकानूनी काम करने से परहेज नहीं करते है। ऐसे मामलों में राजस्थान में काफ़ी ज्यादा समस्या देखी जाती है, जहां लोगों में आज भी जागरूकता की कमी के चलते, बाल विवाह के मामलों को पूर्णता खत्म करने के लिए राज्य सरकार की सांसे चढ़ी रहती है।

लेकिन अब ऐसी स्थिति से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस ने एक चार दिवसीय अभियान शुरू करा है, जिसके माध्यम से पुलिस लोगों को विभिन्न तरीकों से समझाइश कर कम आयु के बच्चों को जागरूक करेगी।

राजस्थान में “ऑपरेशन लाडली” अभियान

महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट्स श्री जय नारायण ने आदेश जारी कर बाल विवाह जैसी कुप्रथा की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को “ऑपरेशन लाडली” अभियान की क्रियान्विति करने के निर्देश जारी किए हैं। आगामी 12 नवम्बर को अबूझ सावे (साल में आने वाली कुछ ऐसी तिथियां होती हैं जिन पर बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ काम किया जा सकता है)  पर होने वाले बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए पुलिस विभाग 11 से 16 नवंबर लगातार छह दिन तक यह अभियान संचालित कर रहा है, जिसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

अभियान के लिए राजस्थान पुलिस की तैयारी

अभियान के प्रति लोगों में संवेदनशीलता और जागरूकता पहुंचे, साथ ही अभियान के प्रभावी कियान्वयन के लिए पुलिस जिला, खण्ड, स्कूल, ग्राम स्तरीय एवं सेवा प्रदाताओं की कार्यशाला का आयोजन करेंगी। इसके अलावा पूरे राज्य में दीवार लेखन, जागरूकता रैली, शासकीय व धार्मिक कार्यक्रमों में बाल विवाह नही करने की शपथ, जिंगल, डॉक्यूमेन्ट्री, नुक्कड नाटक, होर्डिंग के साथ दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन आदि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रभावी जनजागरण किया (Rajasthan Police’s ‘Operation Ladli’) जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.