CJI Chandrachud faces AI lawyer: राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और अभिलेखागार (NJMA) का उद्घाटन समारोह 7 नवम्बर 2024 दिन गुरुवार आज संपन्न हुआ जिसमें भारत के सीजेआई डीवीआई चंद्रचूड़ शामिल हुए थे, इस दौरान एक बेहद ही दिलचस्प वाकया नज़र आया जब सीजेआई जो खुद कानून के बेहतर जानकर है, उन्होंने AI तकनीकी आधारित लॉयर (वकील) से भारत में मृत्युदंड की संवैधानिक वैधता को लेकर प्रश्न किया, जिसका जवाब AI वकील ने जो दिया वह काफी अधिक चौंकने वाला था।
दरअसल AI तकनीकी से निर्मित वकील ने जो जवाब दिया वह काफी तोल मोल कर दिया गया जवाब था। AI वकील ने CJI के प्रश्न के जबाव में कहा कि, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है, लेकिन यह केवल दुर्लभ मामलों में और कुछ विशेष दिशानिर्देशों के अनुसार ही लागू किया जाता है। सीजेआई मृत्युदंड को लेकर दिए जवाब से संतुष्ट दिखे और इसके बाद वह आगे चले गए।
राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और अभिलेखागार का उद्घाटन
भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश उप-न्यायाधीश चंद्रचूड़ 10 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। इसके पूर्व ही मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय और अभिलेखागार (एनजेएमए) का उद्घाटन किया।
संग्रहालय के उद्घाटन पर बोलते हुए, चंद्रचूड़ ने न्याय प्रदान करने और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने में न्यायिक संस्थानों के महत्व पर विचार किया। डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, इसकी अवधारणा और योजना बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगा है। वास्तविक निष्पादन में लगभग छह महीने लगे हैं। यह रिकॉर्ड समय में किया गया है।
#WATCH | Delhi | At the inauguration ceremony of the National Judicial Museum and Archive (NJMA) at the Supreme Court, Chief Justice of India DY Chandrachud interacts with the ‘AI lawyer’ and asks, “Is the death penalty constitutional in India?” pic.twitter.com/ghkK1YJCsV
— ANI (@ANI) November 7, 2024
हमने सोचा कि हमारे पास न केवल कलाकृतियों का एक संग्रहालय होना चाहिए, बल्कि हमारे नागरिकों को न्याय प्रदान करने और हमारे नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने में हमारी संस्था और उच्च न्यायालयों के महत्व को दर्शाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ संग्रहालय होना चाहिए।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे नए CJI
केंद्र सरकार ने 24 अक्टूबर को अधिसूचित किया कि उनके स्थान पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना होंगे। बता दे, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने ही जस्टिस संजीव खन्ना का नाम सुझाया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने CJI के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसके बाद यह साफ हो गया है कि 11 नवंबर 2024 को जस्टिस संजीव खन्ना 51 वे सीजेआई के तौर में (CJI Chandrachud faces AI lawyer) शपथ लेंगे।