संपादक, न्यूज़NORTH
Backpacker Startup The Hosteller Raises Funding: भारतीय बैकपैकर हॉस्टल चेन The Hosteller ने ₹48 करोड़ का निवेश प्राप्त किया है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व V3 Ventures ने किया। इसके तहत इक्विटी निवेश और लोन दोनों शामिल है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, इसमें ₹16 करोड़ का लोन Blacksoil द्वारा दिया गया है। यह निवेश भारत के हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में इस स्टार्टअप को तेजी से विस्तार करने में मदद करेगा।
बता दें, निवेश दौर में V3 Ventures के साथ-साथ कई अन्य प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया। इनमें Synergy Capital Partners, Unit-e Consulting LLP, Real Time Angel Fund (Climber Capital) और Ice VC शामिल हैं। इसके अलावा, The Souled Store के संस्थापक वेदांग पटेल और नमन ग्रुप फैमिली ऑफिस के हर्ष शाह जैसे एंजेल इन्वेस्टर्स ने भी भागीदारी दर्ज करवाई।
The Hosteller Raises Funding
The Hosteller के संस्थापक और सीईओ प्रणव डांगी के मुताबिक, इस निवेश का इस्तेमाल देश के विभिन्न शहरों में व्यवसाय का विस्तार करने में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य मार्च 2026 तक 10,000 बेड के आँकड़े तक पहुंचने का है। फिलहाल इनके पास 2,500 बेड हैं।
वर्तमान में कंपनी देश के 60 जगहों पर अपना संचालन कर रही है, जिसमें दिल्ली, मुंबई, गोवा, और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों के साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, और कर्नाटक जैसी जगहें भी शामिल है। वहीं अब नई पूंजी की मदद से The Hosteller अपनी उपस्थिति को रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता समेत नॉर्थ-ईस्ट के क्षेत्रों में भी बढ़ाने की योजना बना रहा है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
इसके अलावा कंपनी अपने संचालन को और मजबूत करने के लिए ऋषिकेश, मनाली, कसोल और धर्मशाला जैसे प्रमुख पर्यटक स्थानों पर भी विशेष ध्यान देती नजर आ सकती है। कंपनी की कोशिश इन पर्यटन स्थलों पर आने वाले युवा यात्रियों को किफायती और सुरक्षित ठहरने की सुविधा प्रदान करने की होगी।
कंपनी के सीईओ, प्रणव डांगी के कहा,
“युवा ट्रैवलर्स के लिए The Hosteller एक सुरक्षित, शानदार और सामाजिक माहौल प्रदान करता है। द होस्टेलर का मुख्य उद्देश्य है कि यात्रियों को एक ऐसा अनुभव प्रदान करना जो उन्हें घर जैसा महसूस कराए, साथ ही उन्हें दूसरे लोगों से भी मिलने का मौक़ा मिल सके।”
क्या कहते हैं वित्तीय आँकड़े?
वित्तीय वर्ष 2023-24 में The Hosteller ने ₹55 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। कंपनी का लक्ष्य वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसे ₹100 करोड़ से अधिक तक ले जाने का है। नए फंड से कंपनी अपने व्यवसाय का विस्तार करने के साथ-साथ नई जगहों पर अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
बताया गया कि कंपनी ने अपनी विस्तार योजना के तहत पूर्वोत्तर राज्यों, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश करने की योजना बनाई है। इन राज्यों में पर्यटन के विकास को देखते हुए यहां किफायती और आकर्षक होस्टल्स की पेशकश एक अच्छा कदम साबित हो सकता है।