Now Reading
खेत की जुताई के दौरान मिलीं 200 साल पुरानी तलवारें, खंजर और बंदूकें

खेत की जुताई के दौरान मिलीं 200 साल पुरानी तलवारें, खंजर और बंदूकें

  • शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में भी सैकड़ों साल पुराने हथियार मिले.
  • अस्त्र -शस्त्र मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं.

200 year old swords found while plowing the field: भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश ऐतिहासिक रूप से भारत के गौरवशाली इतिहास का एक बड़ा उदाहरण है, चाहे फिर वह धार्मिक नगरी अयोध्या हो या फ़िर मथुरा और काशी जैसे प्राचीन शहर जहां आज भी बड़ी बड़ी कलाकृतियां और इमारतें मंदिर भारत के भव्य और समृद्धशाली इतिहास की गवाह है। ऐसा ही एक यूपी का शाहजहांपुर जिला भी काफ़ी लंबे समय से उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक विशेष स्थान रखता है। अब इसी शाहजहांपुर जिला से एक ऐसी खबर निकलकर आई है, जिसको जानकार पुरातात्विक विषयों और वस्तुओं में रुचि रखने वाले लोगों को खुशी होने वाली है।

दरअसल शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव के रहने वाले किसान बाबूराम गुरुवार (आज) दोपहर अपने खेत की बैल वाले हल से जुताई कर रहे थे, तभी अचानक हल से किसी धातु के टकराने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद बाबूराम ने मिट्टी हटाकर देखा तो नीचे तलवार, चाकू, बरछी और बंदूक निकल आई। इसकी सूचना उन्होंने अपने जान पहचान वाले लोगों को दी, देखने में चीजें काफी अधिक पुरानी थी, जिसको देखने के लिए पूरा गांव बाबूराम किसान के खेत में इक्कठा हो गया।

आप भी देखें वीडियो: 

बाबूराम के खेत में पुलिस भी पहुंची

इस दौरान किसी ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी, जिसके बाद पूरी पुलिस टीम ने बाबूराम किसान के खेत में पहुंचकर खुदाई में निकली वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया। दावा किया जा रहा है कि उक्त हथियार काफी साल पुराने हो सकते है।

See Also
vikas-divyakirti-apologies-after-delhi-coaching-incident

घटना के संबंध में एसएस कालेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डा. विकास खुराना ने बताया कि निगोही के कई खेड़े पुरातात्विक दृष्टि से समृद्ध हैं। यहां तक की संयुक्त प्रांत के पहले पुरातात्विक महानिदेशक ए.ए. फ्यूहरर द्वारा इन खेड़ो की सूची दी गई है, निगोही क्षेत्र में पूर्व में भी महाभारतकालीन अस्त्र-शस्त्र भी बरामद हुए थे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से भी तलवारे तथा बंदूकें साथ में मिली है, अभी तक की सबसे प्राचीनतम तलवार तीन हजार वर्ष पुरानी हैं जो कांसे की बनी है। वही इन तलवारों पर जंग लगने का सवाल है तो यह लोहे के हवा तथा पानी के साथ रासायनिक अभिक्रिया से लोहे के हथियारों में जंग (200 year old swords found while plowing the field) लग जाते हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.