Now Reading
Swiggy IPO: पब्लिक सब्सक्रिप्शन की हुई शुरुआत, ₹11,327 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

Swiggy IPO: पब्लिक सब्सक्रिप्शन की हुई शुरुआत, ₹11,327 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

  • Swiggy IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला
  • प्राइस बैंड ₹371-₹390 प्रति शेयर के बीच
swiggy-ipo-opens-for-public-subscription-check-price-band

Swiggy IPO Day 1 Result: फूड डिलीवरी दिग्गज Swiggy ने आखिरकर अपना आईपीओ आज यानी 6 नवंबर 2024 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए पेश कर दिया है। यह आईपीओ 8 नवंबर तक खुला रहेगा रहेगा। Swiggy ने अपने इस आईपीओ के तहत कुल इश्यू साइज, मतलब जुटाई जाने वाली राशि ₹11,327 करोड़ तय की है। इसमें से ₹4,499 करोड़ नए शेयरों के रूप में प्राप्त किए जाने हैं, जबकि ₹6,828 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जुटाए जाएँगे।

इसके तहत 11.54 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है। बाकी का हिस्सा 17.5 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत उपलब्ध होगा। प्राइस बैंड की बात करें तो आईपीओ में प्रति शेयर कीमत ₹371 से ₹390 के बीच रखी गई है, जो निवेशकों के लिए न्यूनतम और अधिकतम प्राइस बैंड के रूप में निर्धारित किया गया है। फिलहाल निवेशक कम से कम 38 शेयरों का एक लॉट खरीद सकते हैं।

Swiggy IPO 2024: पहले दिन का प्रदर्शन

Swiggy ने अपने कर्मचारियों के लिए 7,50,000 शेयर अलग से रिजर्व रखे हैं, जिन पर उन्हें प्रति शेयर ₹25 का विशेष डिस्काउंट दिया गया है। जाहिर है यह कदम कर्मचारियों को आईपीओ में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर उठाया गया है।

IPO के पहले दिन Swiggy का पब्लिक इश्यू 4% सब्सक्राइब हो चुका है। कैटेगरी के हिसाब से देखा जाए तो अब तक रिटेल निवेशकों ने इसे 17% तक सब्सक्राइब किया है, जबकि कर्मचारियों की श्रेणी में यह सब्सक्रिप्शन 24% तक पहुंच चुका है। वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स यानी QIBs की तरफ से अभी तक बहुत अधिक सब्सक्रिप्शन नहीं देखा गया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

दिलचस्प रूप से Swiggy के आईपीओ के लिए प्रमुख वित्तीय संस्थानों का सपोर्ट मिला है, जिनमें कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेफ़रीज़ इंडिया, अवेंदस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये कंपनियां आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में कार्य कर रही हैं, जो Swiggy के मार्केट डेब्यू में अहम भूमिका निभा रही हैं।

See Also
grand-theft-auto-game-maker-will-layoff-600-employees

इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इस समय ₹19 प्रति शेयर चल रहा है, जो कि आईपीओ प्राइस से ऊपर है। उम्मीद की जा रही है कि Swiggy के शेयरों पर लिस्टिंग के समय लगभग 4.87% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

कंपनी के वित्तीय आँकड़े

वित्तीय वर्ष 2024 में Swiggy ने अपने राजस्व में 34% की वृद्धि दर्ज की है। साथ ही इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स या कहें तो PAT भी 44% बढ़ने का दावा किया गया है। इन आंकड़ों से Swiggy की वित्तीय स्थिति और भविष्य को लेकर कुछ सकारात्मक संकेत मिलते हैं, जो शेयर मार्केट को भी प्रभावित करते नजर आएँगे।

Swiggy आईपीओ से जुटाए गए फंड्स का इस्तेमाल भी अलग-अलग तरीके से करने की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा Scootsy नामक अपनी सहायक कंपनी के ₹165 करोड़ के कर्ज को चुकाने का है। साथ ही ₹1,179 करोड़ का निवेश करके कंपनी अपने डार्क स्टोर नेटवर्क का भी विस्तार करना चाहती है, ताकि क्विक कॉमर्स सेगमेंट को भी तेजी से बढ़ावा दिया जा सके। इतना ही नहीं बल्कि कंपनी लगभग ₹703 करोड़ टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर सकती है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.