Now Reading
Bihar NMMS 2025: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, प्रतिवर्ष ₹12,000 मिलेंगे

Bihar NMMS 2025: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, प्रतिवर्ष ₹12,000 मिलेंगे

  • बिहार एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.
  • छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने के लिए कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना आवश्यक.
hp-chromebook-11a-for-students-price-specs-in-india

Bihar NMMS 2025 Merit Scholarship: बिहार में बिहार नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) के लिए 6 नवम्बर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 1 दिसंबर तक जारी रहेगी। पात्र छात्र तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। जो भी छात्र इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक सरकार की ओर से प्रतिवर्ष 12000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। इच्छुक छात्र या अभिभावक SCERT की आधिकारिक वेबसाइट scert.bihar.gov.in के माध्यम से इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस पंजीकरण के लिए छात्रों को अपनी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी

स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा की तिथि 19 जनवरी 2025

कार्यक्रम के अनुसार, बिहार एनएमएमएस 2025 परीक्षा 19 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने और ड्रॉपआउट प्रतिशत को कम करने के लिए प्रेरित करना है। इस परीक्षा में बिहार के छात्रों को शामिल होने के लिए सबसे पहले पूर्व में निर्धारित तिथियों में अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इसके बाद आवेदकों द्वारा सबमिट किये गए ऑनलाइन एप्लीकेशन का विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन अप्रूवल: 5 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक किया जायेगा। परीक्षा के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिसे SCERT की आधिकारिक वेबसाइट से 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच डाउनलोड किया जा सकता हैं।

कौन होंगे इसके लिए पात्र?

बिहार नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदकों को शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होने के साथ साथ परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। एनवीएस, केवीएस, सैनिक स्कूल और निजी स्कूलों के छात्र एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
student-heart-attacked-in-coaching-class

इसके अलावा सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को कक्षा सातवीं की परीक्षा न्यूनतम 55% अंक या समकक्ष ग्रेड से, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्र 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आपकों बता दे, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक 12000 रुपये (Bihar NMMS 2025 Merit Scholarship) प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.