Now Reading
IIT कानपुर में B.Tech और बीएस कोर्स में अब ओलंपियाड से भी होगा एडमिशन

IIT कानपुर में B.Tech और बीएस कोर्स में अब ओलंपियाड से भी होगा एडमिशन

  • ओलंपियाड के माध्यम से भी आईआईटी कानपुर देगा बीटेक-बीएस प्रोग्राम में प्रवेश.
  • ओलंपियाड से छात्रों का प्रवेश लेने वाला आईआईटी कानपुर देश की तीसरी आईआईटी होगी.
southampton-university-campus-in-delhi-ncr

Now admission in IIT Kanpur also through Olympiad: IIT कानपुर में जेईई मेंस और JEE एडवांस दिए भी छात्र B.Tech और बीएस कोर्स में दाखिला पा सकते है। IIT Kanpur की ओर से छात्र भले ही जेईई मेंस और JEE एडवांस की परीक्षा पास न करें लेकिन उन्हें ओलंपियाड के जरिए तकनीकी के इस विख्यात संस्थान में पढ़ाई करने का मौका दिया जाएगा। क्योंकि इस बार से आईआईटी कानपुर ये नई स्कीम लागू करते हुए ओलंपियाड स्कोर के आधार पर भी एडमिशन देने का फैसला लिया हैं। इसकी शुरुआत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से होगी, हालांकि अभी सिर्फ़ आईआईटी कानपुर के पांच विभागों में ओलंपियाड के माध्यम से प्रवेश देने की शुरुआत की जा रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप में भाग लेना अनिवार्य

ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को IIT Kanpur में प्रवेश दिया जाएगा, इसके लिए केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स जैसे विषयों में अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने वाले छात्रों को संस्थान में प्रवेश के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रवेश वर्ष में उम्मीदवार की निर्धारित आयु सीमा जेईई (एडवांस्ड) के उम्मीदवारों के समान होनी चाहिए।

अभ्यर्थियों को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा आईआईटी कानपुर में प्रवेश के वर्ष में या पिछले वर्ष प्रथम श्रेणी में पास होना चाहिए ओलंपियाड रैंकिंग के आधार पर मार्च 2025 के पहले सप्ताह में संस्थान आवेदन मांगेगी। प्रवेश के लिए विभाग लिखित परीक्षा व साक्षात्कार (वैकल्पिक) के आधार पर मेरिट लिस्ट तय कर सकेंगे।

संस्थान ने यह बात स्पष्ट किया है कि पिछले वर्ष जोसा के माध्यम से आईआईटी में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवार अयोग्य हैं, भले ही उन्होंने कार्यक्रम में जारी रखा हो या ऑनलाइन या रिपोर्टिंग केंद्र में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करके सीट स्वीकार की हो। साथ ही वह छात्र भी ओलंपियाड के माध्यम से प्रवेश प्रकिया के पात्र नहीं होंगे जिनका किसी भी आईआईटी में प्रवेश होने के बाद किसी भी कारण से प्रवेश रद्द कर दिया गया था।

See Also
blast-in-prashant-vihar-delhi-live-update

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

गौरतलब हो, ओलंपियाड से छात्रों का प्रवेश लेने वाला आईआईटी कानपुर देश की तीसरी आईआईटी होगी, इससे पहले आईआईटी मुंबई व आईआईटी गांधी नगर में यह (Now admission in IIT Kanpur also through Olympiad) व्यवस्था लागू हो चुकी हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.