Khalistanis supporters attacked the temple in Canada: कनाडा और भारत के रिश्तों में एक तल्खी दिख रही है। कनाडा सरकार का भारत के अधिकारी और यहां तक भारत के गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर भी खालिस्तानी नेता के हत्या के आरोप के बाद यहां और जटिल होते जा रहें है। इस बीच कनाडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कनाडा में रह रहें हिंदुओं को डराने वाला है।
जी हां! डराने वाला चूंकि कनाडा के एक हिंदू सांसद द्वारा जारी वीडियो में दावा किया गया है कि खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा में स्थित एक हिंदू मंदिर में बलपूर्वक घुसकर मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के ऊपर हमला किया है।
इस घटना के संबंध में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों की हिंसा की बात कही है। घटना का वीडियो भी सांसद ने शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग परिसर में प्रवेश कर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर रहे हैं।
Violent Khalistani’s break into a Hindu temple and start attacking the devotees. Chaos ensues as the people flee the mob.
This is the famous temple with the 55 foot Hanuman statue, an important figure on Diwali. pic.twitter.com/bTsdOGO2y1— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) November 3, 2024
ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर की घटना
सोशल मीडिया में मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर के भीतर खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला करने की बताई जा रही है, हालांकि घटना के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडाई संसद सदस्य चंद्र आर्य ने हिंसा की निंदा की। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा देश में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, कनाडा में सभी को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है।
कनाडा पुलिस पर उठा सवाल
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कनाडा की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जमकर आलोचना की, लोग इसे देखकर तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहें। लोगों ने कहा, वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि कनाडा में कानून-व्यवस्था के नाम की कोई चीज नहीं है। वहां, कोई सुरक्षागार्ड या पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रहा है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
सोशल मीडिया यूजर्स कनाडा पुलिस पर भी खालिस्तानियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस ने किसी को गिरफ्ता नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है, जिसे लेकर भी तीखी आलोचना का सामना कनाडा पुलिस (Khalistanis supporters attacked the temple in Canada) को करना पड़ रहा हैं।