Now Reading
ईरान: यूनिवर्सिटी की लड़की को पहनावे के चलते गिरफ्तार करने पर छिड़ा बड़ा विवाद

ईरान: यूनिवर्सिटी की लड़की को पहनावे के चलते गिरफ्तार करने पर छिड़ा बड़ा विवाद

  • हिजाब के विरोध में ईरान की यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए.
  • घटना के बाद लड़की को सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लिया.

Girl arrested for her dress in Iran University: ईरान और इज़रायल विवाद के बीच दुनियाभर में ईरान की एक अन्य घटना सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, जो अब ईरान में एक बड़े बहस और विवाद का कारण बन गया है। दअरसल हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है, जो कथित रूप से ईरान की बताई जा रही है, इसमें ईरान की एक यूनिवर्सिटी छात्रा ने अपने यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने वस्त्र को उतारकर सिर्फ़ अपने अंडरगार्मेंट में यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश किया था, जो कि इस्लामिक स्टेट ईरान में एक बड़ा विवाद का कारण बन चुका हैं।

ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की घटना

ईरान की सरकार ने महिलाओं पर एक खास ड्रेस कोड निर्धारित कर रखा है। इस ड्रेस कोड का महिलाओं को सख्ती से पालन कराया जाता है। ऐसे में समय- समय में ईरान की महिलाओं द्वारा इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किए जाते रहे है, इस बीच ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी से भी ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक छात्रा ने हिजाब के विरोध में यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ़ अंडरगार्मेंट में रहकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि उसे ऐसा करना काफ़ी महंगा पड़ा  ईरानी पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है।

घटना के संबंध में ईरानी पुलिस का बयान

पुलिस ने जानकारी दी कि लड़की मानसिक दबाव से ग्रसित है। वह काफी गंभीर स्थिति में है। उसको मनोरोग अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दावा किया कि महिला का ऐक्शन जानबूझकर किया गया विरोध था।

गौरतलब हो, ईरान में इस प्रकार का प्रदर्शन पहली बार हुआ है, हालांकि हिजाब और कई इस्लामिक कानूनों के खिलाफ़ प्रदर्शन पहले भी हुए है, जिसे ईरानी सरकार द्वारा बलपूर्वक दबा दिया जाता रहा है। अभी हाल में ही छात्रा को सिर पर स्कार्फ न होने के बाद सुरक्षा बलों ने परेशान किया और उसके कपड़े फाड़ दिए थे। इसके बाद छात्रा ने अपने कपड़े उतार दिए।

See Also
donald-trump-pennsylvania-rally-shooting-attack

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

ईरान में इस प्रकार के प्रदर्शन सितम्बर 2022 में हिजाब उल्लंघन के लिए पुलिस हिरासत में हुई महसा अमिनी की मौत के बाद से शुरू हुए है। ईरान में महिलाओं ने लगातार प्रदर्शन करते हुए पर्दे को हटाकर विरोध जताया है। इसके जवाब में कट्टरपंथी इस्लामिक सरकार सख्त ड्रेस कोड के लिए हिंसक (Girl arrested for her dress in Iran University)  तरीका अपना रही है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.