Now Reading
शर्मनाक: पति की मौत, अस्पताल ने गर्भवती पत्नी से साफ कराया बेड पर लगा खून

शर्मनाक: पति की मौत, अस्पताल ने गर्भवती पत्नी से साफ कराया बेड पर लगा खून

  • अस्पताल का वीडियो हो रहा वायरल.
  • गर्भवती पत्नी से साफ कराया पति के खून से लथपथ बेड।

Hospital made pregnant wife clean blood from bed: मध्यप्रदेश से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है, जो सोशल मीडिया में काफ़ी अधिक वायरल हो रही है। जहां एक महिला गर्भवती दिख रही है, उससे एक अस्पताल के बेड को साफ़ करवाया जा रहा है, जिसमें कुछ खून के दाग लगे हुए है। कहा गया कि यह खून के दाग उसके मृतक पति के है, जिसे उसने इलाज के लिए अस्पताल में लाया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वही इस बीच वीडियो वायरल होने और अस्पताल की असंवेदना से भरे कृत को लेकर आलोचना शुरू हुई तो अस्पताल प्रबंधन की ओर से वीडियो को लेकर सफाई में बोला गया कि उक्त महिला के द्वारा ख़ुद से वह कार्य किया गया, वह अपने मृतक पति का खून सबूत के तौर में जुटाना चाहती थी।

पांच महीने की गर्भवती महिला

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट से जानकारी लगी है कि महिला 5 महीने से गर्भवती है, वह अपने पति को एक जमीनी विवाद में हुई लड़ाई के बाद घायल अवस्था में गाड़ासरई अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था, जहां इलाज के दौरान महिला के पति की मौत हो गई।

जिसके बाद कथित तौर में आरोप लगे कि उक्त महिला से उसके पति के मौत के बाद पलंग का खून साफ़ करवाया गया, उस पूरे असंवेदनशील कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद डिंडोरी कलेक्टर हर्ष सिंह के सख्त निर्देश के बाद सीएमएचओ डॉ रमेश मरावी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई बजाग के समस्त स्टाफ को नोटिस जारी किया है। मामले में अब चिकित्सा अधिकारी डा. चन्द्रशेखर सिंह, स्टॉफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथरकुचा विकासखण्ड बजाग मीरा को नोटिस जारी किया गया है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

वही इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अस्पताल ने दावा किया है कि महिला ने सबूत जुटाने के लिए कपड़े से खून पोंछने की अनुमति मांगी थी। गड़ासराय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर टेकाम ने कहा कि वहां स्टाफ मौजूद था और महिला (Hospital made pregnant wife clean blood from bed) को बिस्तर साफ करने के लिए नहीं कहा गया था। ये मामला एक जमीनी विवाद और हत्या से जुड़ा था, जिसके लिए महिला ने सबूत के तौर में अपने पति के खून को जमा करने के लिए ऐसा कार्य किया। महिला को किसी ने बिस्तर साफ करने के लिए नहीं कहा था और न ही उस महिला या उसके परिवार ने कोई (Hospital made pregnant wife clean blood from bed) शिकायत दी है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.