Now Reading
RRB Exams: रेलवे ने जारी किया ALP, JE, SI और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल

RRB Exams: रेलवे ने जारी किया ALP, JE, SI और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल

  • रेलवे भर्ती बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया.
  • सबसे ज्यादा दिन टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा को दिए गए.

RRB Exams 2024 update: भारतीय रेलवे ने आखिरकार विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है, यह भर्ती परीक्षा रेलवे में लोको पायलट, टेक्नीशियन, जेई, आरपीएफ, एसआई जैसे पदों के लिए होगा। रेलवे की ओर से जारी भर्ती परीक्षा कैलेंडर में सबसे अधिक दिन टेक्नीशियन के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए दिया गया है।

कैलेंडर के मुताबिक, टेक्नीशियन के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होकर 19, 20, 23, 24, 26, 28, 29, दिसंबर यानि की साल के आखिरी महीने में पूरे 8 दिन तक होने वाली हैं।

परीक्षाओं का आयोजन 25 नवंबर से 29 दिसंबर 2024 तक

रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट, आरपीएफ एसआई, टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा तिथि घोषित की है। रेलवे की इन 4 भर्तियों की परीक्षाओं का आयोजन 25 नवंबर से 29 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

सबसे पहले ALP (असिस्टेंट लोको पायलट) भर्ती परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28, 29 नवंबर को संपन्न करवाए जायेंगे, उसके बाद रेलवे बोर्ड RPF और SI भर्ती परीक्षाओं को 2, 3, 9, 12 को पूर्ण करवाएगी। इसके बाद टेक्नीशियन के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होकर 19, 20, 23, 24, 26, 28, 29, दिसंबर तक चलने वाली है। वही जेई और अन्य भर्ती परीक्षाओं को इन तारीखों के बीच वाले दिनों जैसे 13, 16, 17, दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पूर्व उपलब्ध होंगे

परीक्षाओं के अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले अपनी एग्जाम सिटी की डिटेल्स चेक कर सकेंगे। वही आरआरबी ने यह स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। ये प्रकिया असिस्टेंट लोको पायलट (एलएलपी), आरपीएफ एसआई, टेक्नीशियन, जेई इन सभी भर्ती परीक्षाओं में अपनाई जाएगी।

See Also
up-government-halts-salaries-of-2-5-lakh-employees-for-failing-to-declare-assets

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

इसके साथ ही परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन परीक्षा केंद्र में किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना मूल आधार कार्ड लाना आवश्यक अहर्ता में से एक है। रेलवे बोर्ड ने एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए लिंक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर संबंधित सीईएन के लिए परीक्षा तिथि से 10 दिन (RRB Exams 2024 update) पहले लाइव करने की अतिरिक्त सुविधा का ऐलान किया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.