Now Reading
शेयर बाजार में दिवाली की ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ 1 नवंबर को, स्टॉक एक्सचेंज ने की पुष्टि

शेयर बाजार में दिवाली की ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ 1 नवंबर को, स्टॉक एक्सचेंज ने की पुष्टि

  • हर साल दिवाली पर BSE और NSE में होती है मुहूर्त ट्रेडिंग
  • कुछ समय के लिए खुलते हैं शेयर बाजार, जानिए पूरी डिटेल!
mobikwik-ipo-fully-subscribed-within-minutes

Diwali Muhurat Trading 2024: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए दिवाली का दिन काफी खास माना जाता रहा है। इसी को देखते हुए हर साल दिवाली के मौके पर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाता है, जिसे हिंदू नए साल की शुरुआत के रूप में मनाते हैं। लेकिन इस बार दिवाली को लेकर थोड़े असमंजस की स्थिति रही कि त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या 1 नवंबर को? और ऐसे में ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं।

लेकिन अब स्टॉक एक्सचेंज ने ट्रेडर्स के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुहूर्त ट्रेडिंग का समय 1 नवंबर को तय किया है। इस साल NSE और BSE दोनों ही एक्सचेंजों ने दिवाली की मुहूर्त ट्रेडिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। मुहूर्त ट्रेडिंग के सेशन की समय सारणी पर नजर डालें तो प्री-ओपनिंग सेशन की शुरुआत शाम 5:45 बजे से 6:00 बजे तक होगी।

Diwali Muhurat Trading 2024

वहीं स्पेशल ट्रेडिंग सेशन या मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक तय किया गया है। वहीं ब्लॉक डील विंडो का समय शाम 5:30 बजे से 5:45 बजे तक होगा। जबकि पीरियॉडिक कॉल ऑक्शन टाइमिंग शाम 6:05 बजे से 6:50 बजे तक होगी। वहीं क्लोजिंग सेशन का समय शाम 7:00 बजे से 7:10 बजे तक और पोस्ट क्लोजिंग का समय शाम 7:10 बजे से 7:20 बजे तक रहेगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
google-invests-350-mn-dollar-in-flipkart

असल में दिवाली पर BSE और NSE जैसे भारतीय स्टॉक एक्सचेंज विशेष सत्र का आयोजन करते हैं जिसे ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ कहा जाता है। यह एक घंटे का सत्र होता है जो दीपावली के दिन व्यवसाय में समृद्धि और सफलता के शुभ संकेत के तौर पर देखा जाता है। माना जाता है कि इस सत्र में ट्रेडर्स और निवेशक अधिकतर ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं जो उन्हें दीर्घकालिक लाभकारी लगते हैं। माना जाता है कि इस शुभ मुहूर्त पर किए गए निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलने की संभावनाएं होती हैं।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का आयोजन किया जाता है और इसे नए साल की शुरुआत माना जाता है। इसी दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाता है ताकि निवेशक अपने वर्ष की शुरुआत शुभ निवेश के साथ कर सकें। भारतीय बाजार में आमतौर पर इन्वेस्टर्स आईटी, फार्मास्यूटिकल, और एफएमसीजी जैसे सेगमेंट में निवेश को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि ये सेगमेंट लगातार विकास कर रहे हैं। इसके अलावा, वे ब्लू-चिप कंपनियों में भी निवेश करना पसंद करते हैं, जिनका वित्तीय प्रदर्शन अच्छा होता है और जो दीर्घकालिक लाभ देने की संभावना रखती हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.