Now Reading
सावधान: जेब में रखे पटाखे से 13 साल के बच्चे की मौत

सावधान: जेब में रखे पटाखे से 13 साल के बच्चे की मौत

  • चॉकलेट के पैसों से बच्चा लाया पटाखे
  • बम फटने से बच्चें की इलाज के दौरान मौत

Child dies due to firecracker bursting in pocket: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पटाखें के विस्फोट से एक 13 वर्षीय बालक की जान जानें की दुखद घटना सामने आई है, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में पटाखों को लेकर दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में 13 साल का बच्चा पटाखे से हुए धमाके में बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया है, 13 वर्षीय बालक जिस पटाखे के विस्फोट में घायल हुआ था, उसका निर्माण भी उसने खुद से ही किया था।

दअरसल हुआ यूं कि बच्चे ने अपने माता पिता से जूस पीने के नाम में कुछ पैसे लिए थे, उन पैसों से उसने जूस की जगह विस्फोट होने वाले केमिकल (पटाखे बनाने का सामान) को खरीद लिया। घर वालों की नज़र से बचते बचाते उसने उस साम्रगी से किसी प्रकार का विस्फोटक तैयार कर लिया और अपने जेब में रख लिया।

फिर घर से बाहर जब निकला तो अचानक उस विस्फोटक ने आग पकड़ ली, और वह विस्फोट हो गया जिस से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

पोटाश और गंधक में हुआ विस्फोट

घटना झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे की है। हादसे में अपनी जान गंवाने वाले बच्चे का नाम हिमांशू बताया जा रहा है। घटना के संबंध में हिमांशू की मां ने बताया कि बेटे ने उनसे ज्यूस और चॉकलेट के नाम पर पैसे लिए थे। पैसे देने के बाद वो अपनी बेटी के साथ प्लानी चले गए। लोगों की नजरों से छिपकर हिमांशू उन्हीं पैसों से पोटाश और गंधक खरीदकर ले आया।

See Also
gem-portal-records-mses-and-women-entrepreneurs-success

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

पोटाश और गंधक को घर में किसी के न होने की स्थिति पाते हुए हिमांशु ने घर में रखी मिक्सी में पीस लिया, और एक कांच के बोतल में पूरा मिश्रण भर कर रख लिया। लेकिन जब कुछ मिश्रण बच गया तो उसने एक थैली में भरकर उसे अपनी पेंट की जेब में रख लिया था। इस दौरान जब बाहर निकला तो अचानक किसी चिंगारी की वजह से उसके पेंट में रखा मिश्रण बेहद खतरनाक तरीके से विस्फोट होने से उसके जांघों में बेहद गंभीर चोट आई, जिसे इलाज के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में लाया गया था लेकिन चोट इतनी गंभीर थी कि (Child dies due to firecracker bursting in pocket)  उसने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.