Food poisoning caused by eating momos: मोमोज को लेकर कई स्वास्थ्य विशेषज्ञ वैसे ही चेतवानी देते रहते है कि इसे खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, फ़िर भी दुनियाभर में लोग इसे बड़े ही चाव के साथ खाते है। लेकिन तब क्या हो जब स्वास्थ्य विशेषज्ञ की चेतवानी और डर सही साबित हो जाएं, जी हां! मोमोज को लेकर एक डरवाना मामला तेलंगाना से सामने आया है। जहां मोमोज खाने से एक महिला की मौत और 20 लोगों को गंभीर स्वास्थ्य परिणाम भुगतना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लोगों पर मोमोज जान की आफत बन कर टूटा है। दरअसल, बंजारा हिल्स के नंदीनगर में फुटपाथ किनारे एक फूड स्टॉल पर लोगों का मोमोज खाना नुकसानदायक साबित हुआ है। खाने वाले फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और लगभग 20 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं।
पेट में दर्ज, उल्टी के साथ दस्त की समस्या
स्थानीय पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने अपने इलाके के एक फूड स्टॉल से मोमोज खाया था, जिसके बाद उन्हें पेट में दर्ज, उल्टी के साथ दस्त की समस्या पैदा हुई थी। इसमें से एक महिला की हालत इतनी खराब हुई कि उसे अपनी जान तक गंवानी पड़ी। पुलिस ने महिला के पेट का सैंपल लिया है, साथ ही परिजनों का बयान भी दर्ज किया है। महिला के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि मोमोज में ऐसा क्या था, जिसकी वजह से महिला की जान गई।
आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
मोमोज विक्रेता दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास बीमारों ने बयान दर्ज कराया था कि उनके द्वारा मोमोज खाने के बाद यह सब स्वास्थ्य संबंधी समस्या शुरू हुई थी। एक महिला की मौत के बाद उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने फूड स्टॉल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मामले में जांच कर रही है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने मोमोज की (Food poisoning caused by eating momos) जांच के लिए सैंपल लिए है जिसे लैब में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टि अधिकारियों और पुलिस ने पाया कि मोमोज को अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार किया जा रहा था, वही घटना का पूरा खुलासा सैंपल की रिपोर्ट से होगा।