Now Reading
राजस्थान और हरियाणा एक-दूसरे की बसों का कर रहे ताबड़तोड़ चालान, जानें पूरा मामला!

राजस्थान और हरियाणा एक-दूसरे की बसों का कर रहे ताबड़तोड़ चालान, जानें पूरा मामला!

  • हरियाणा और राजस्थान रोडवेज में छिड़ी जंग .
  • राजस्थान और हरियाणा रोडवेज में जंग-ए-चालान शुरू हो गया.
delhi-to-use-ai-camera-traffic-challan-system

Rajasthan and Haryana buses challan dispute: बीते दिनों से हरियाणा पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजस्थान स्टेट रोड कार्पोरेशन द्वारा चलाए जानें वाली बस में सवारी कर रही होती है, जिसके लिए बस कंडक्टर महिला पुलिस कर्मी से यात्रा किराया की मांग करता है। महिला पुलिसकर्मी यात्रा किराया तो नहीं देती वह कहती है कि वह स्टॉफ से है, उनकी सैलेरी से पैसे कटते है। जिसके बाद बस कंडक्टर कहता है यह राजस्थान रोडवेज की बस है, इसमें ये सब नहीं होता उन्हें किराया देना होगा नहीं तो बस से उतर जाएं। दोनों के बीच विवाद काफ़ी बढ़ता है, और बस बीच में रोक दी जाती है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।यह तक तो सब ठीक था, असली मामला इसके बाद शुरू हुआ।

दअरसल वीडियो वायरल होने के बाद से ही एक के बाद एक कई राजस्थान स्टेट रोड कार्पोरेशन द्वारा चलाए जानें वाली बसों के चालन हरियाणा पुलिस द्वारा काटें जानें लगे, ऐसा कई बस चालकों की ओर से दावा किया जानें लगा। सोशल मीडिया में भी इस बात को लेकर हो- हल्ला मच गया जब एक पुलिसकर्मी का वीडियो दिल्ली से वायरल हो गया, जहां वह बस का चालान काट रहा होता है, और उसका दूसरा पुलिसकर्मी साथी किसी से फ़ोन में इस बात की जानकारी साझा कर रहा होता है कि, जितने यातायात नियम तोड़ने के चालन होते है, सब बना दिया हूं।

सोशल मीडिया में वायरल किसी भी वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है। लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस ने उक्त वायरल वीडियो को अपने सम्मान से जोड़ लिया है।

See Also
CBI will investigate CGPSC 2021 exam in Chhattisgarh

इन वजहों से काटा जा रहा बस का चालान

हरियाणा पुलिस की ओर से राजस्थान स्टेट रोड कार्पोरेशन द्वारा चलाए जानें वाली बसों में चालक के सीटबेल्ट, वर्दी, लेन बदलने, जैसे यातायात नियमों का पालन न करने के एवज में 40 से अधिक RSRTC बसों का चालान काट दिया गया, जिसमें जुर्माना राशि 500- 1000 से लेकर ₹5000 तक की थी। वही दूसरी ओर इस घटना के बाद राजस्थान की ओर से भी ऐसे ही कुछ मामले सामने आने लगे। राजस्थान में ट्रैफिक पुलिस ने भी हरियाणा रोडवेज की बसों के 26 चालान किए।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

हरियाणा रोडवेज की बसों के 9 चालान जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड और 17 बसों के चालान सड़वा मोड पर किए गए हैं। दोनों राज्यों में ताबड़तोड़ चालान किए जाने लगे, जिसके बाद ख़ुद वरिष्ठ स्तर में इस मामले में संज्ञान लिया गया। इस मामले में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच यह एक मसला बन गया था, लेकिन वो सेटल कर दिया है, उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मसला (Rajasthan and Haryana buses challan dispute)  खत्म हो गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.