UGC brings apprenticeship embedded degree program: अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करते ही विधार्थी जॉब के लायक तैयार हो जाएं इसके लिए UGC (University Grants Commission) ने एक नए कोर्स की स्वीकृति दे दी है। जिसका नाम अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (एईडीपी) रखा गया है। उक्त नए कोर्स की शुरुआत अगले वर्ष (2025) साल जनवरी-फरवरी के नए सेशन से शुरू हो रही है। 3 या 4 साल के यूनिवर्सिटी डिग्री कोर्स में छात्रों को इंडस्ट्री बेस्ड ट्रेनिंग के साथ ही वित्तीय मदद (स्टाइपेंड) भी मिलेगी।
3 अक्टूबर को यूजीसी की बैठक में लिया गया फैसला
एईडीपी को डिग्री कार्यक्रमों में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को शामिल करके स्नातक छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 3 अक्टूबर को यूजीसी की बैठक के दौरान जिन दिशानिर्देशों की समीक्षा की गई, वे जल्द ही सार्वजनिक परामर्श और हितधारकों से प्रतिक्रिया के लिए यूजीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
एईडीपी में क्या होगा ख़ास?
यूजीसी के अध्यक्ष प्रफेसर एम. जगदीश कुमार का कहना है कि अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम (AEDP) को मंजूरी दी गई है। इसका मकसद छात्रों को ग्रैजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही रोजगार के लिए तैयार करना है। यह कोर्स ग्रैजुएशन के सामान्य कोर्सेज की तरह नहीं होगा। इसमें सेमेस्टर ट्रेनिंग को जरूरी किया गया है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
एनआईआरएफ में शीर्ष 200 सूची में स्थान बनाने वाली देश के विश्विद्यालय इस कोर्स को शुरू कर सकते हैं। इंडस्ट्री के साथ डायरेक्ट पार्टनरशिप में कोर्स शुरू करने की स्थिति में युवाओं को स्टाइपेंड इंडस्ट्री देगी। जबकि नैशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (NATS) पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में सरकार स्टाइपेंड देगी। उच्च शिक्षा संस्थान कार्यक्रम की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए AEDP पूरा करने के बाद छात्रों की प्रगति की निगरानी करेंगे।
प्रशिक्षण में बिताए गए घंटों की संख्या के आधार पर क्रेडिट
छात्रों को दिए जानें वाला क्रेडिट सिस्टम ट्रेनिंग के घंटे के आधार में होगा, 30 घंटे की ट्रेनिग एक क्रेडिट के बराबर होगी। इसका स्पष्ट मतलब है कि एक साल की अप्रेंटिसशिप में 40 क्रेडिट हासिल किए जा सकेंगे। अगर छात्र तीन साल के कोर्स में दाखिला लेता है तो उसे कम से कम एक सेमेस्टर और अधिकतम तीन सेमेस्टर तक इंडस्ट्री के साथ मिलकर ट्रेनिंग दिलानी होगी। वही चार वर्ष के कोर्स में ट्रेनिंग कार्यकाल न्यूनतम 2 सेमेस्टर और अधिकतम (UGC brings apprenticeship embedded degree program) 4 सेमेस्टर होगा।