Now Reading
IAS टीना डाबी बनीं बाड़मेर की नई जिला कलेक्टर, 108 अफसरों के तबादले

IAS टीना डाबी बनीं बाड़मेर की नई जिला कलेक्टर, 108 अफसरों के तबादले

  • राजस्थान की टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव.
  • 108 IAS अफसरों के तबादले, 12 जिलों के नए DM.
rpsc-recruitment-2024-latest-vacancies

IAS Tina Dabi is the new district collector of Barmer: राजस्थान में भजन लाल सरकार ने भारी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई जिला कलेक्टर के तबादले किए साथ ही कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हैं। कल देर रात हुई प्रशानिक सर्जरी में राजस्थान की चर्चित आईएएस टीना डाबी को बाड़मेर जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है, वही उनके पति को पहली बार प्रमोट करते हुए जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईएएस टीना डाबी के पति डॉ. प्रदीप गवांडे को जालौर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले गवांडे आयुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर के पद में अपनी सेवाएं दे रहें थे।

108 आईएएस अधिकारियों के तबादले

भजनलाल सरकार ने 108 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। वहीं, 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कार्मिक विभाग ने देर रात तबादला लिस्ट जारी की। कार्मिक विभाग की लिस्ट के मुताबिक राजधानी जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टर बदले गए।

108 आईएएस अफसरों की लिस्ट के मुताबिक शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, आरुषि मलिक को शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, डॉ. जोगाराम को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय, पी. रमेश को शासन सचिव देवस्थान विभाग और आरती डोगरा को अध्यक्ष डिस्कॉम्स जयपुर एवं प्रबंध निदेशक JVVNL, शुभम चौधरी जिला कलेक्टर राजसमंद, रामवतार मीणा को झुंझुनू का कलेक्टर बनाया गया।

भजनलाल सरकार की प्रशासनिक सर्जरी में करीबन 12 जिलों के कलेक्टर को बदला गया है, वही 20 के करीब आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। राजस्थान में भजनलाल सरकार बनने के बाद यह पहेली बढ़ी प्रशानिक सर्जरी कही जा सकती हैं।

See Also
bihar-train-accident-sampark-kranti

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, इस बड़ी प्रशासनिक सर्जरी में वित्त विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को नहीं बदला गया है। दोनों ही अफसर अशोक गहलोत सरकार कार्यकाल से इस पद पर रहे हैं, लेकिन नए फेरबदल में जयपुर और बांसवाड़ा के संभागीय आयुक्त का भी (IAS Tina Dabi is the new district collector of Barmer) स्थानांतरण हुआ है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.