Delivery agent saved his life by swimming in Gurugram road: गुरुग्राम में बुधवार हुई बारिश ने जीएमडीए की सतही तौर में पोल खोल कर रख दी, बारिश के चलते गुरुग्राम के कई मार्गों में पानी भर गया वहीं कुछ क्षेत्र ऐसे भी थे, जहां सड़के ही पानी में बह गई। एक ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया में वायरल हो गया जहां बारिश में सड़क बहने के चलते एक डिलीवरी एजेंट को पानी में तैरकर अपनी जान बचानी पड़ी।
जी हां! सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो काफ़ी डरावना मंजर दिखा रहा है, लेकिन वह मौजूद लोगों ने उसे फनी माहौल बना दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक सड़क का हिस्सा गिरकर एक बड़े गड्डे के रूप में बदल जाता है और वह गड्ढा पानी से पूरी तरह भर जाता है। उसमें गिरा व्यक्ति तेर कर अपनी जान तो बचा लेता है लेकिन उनकी बाइक गड्डे में गिरी होती है।
उसे एक जेसीबी की सहायता से निकाला जाता है, जेसीबी से बाइक निकालने के लिए जेसीबी के ड्राइवर को मशक्कत करनी पड़ती है, जो वीडियो में दिखता प्रतीत हो रहा हैं।
This is one of the worst roads in #Gurugram #Gurgaon #Haryana . Basai road name a problem it has it and already several crores have been spent on it.
This is Singapore of Haryana #HaryanaElections2024 #HaryanaElection2024 #DelhiRains pic.twitter.com/JeMUbBOpCE— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) September 4, 2024
वीडियो बसई रोड़ की बताई जा रही
गुरुग्राम में बारिश के बाद सड़क का बहकर एक बड़े गड्डे के रूप में बदलने वाली घटना गुरुग्राम के बसई रोड की बताई जा रही है। सोशल मीडिया में लोगों का दावा है कि सड़क का इस प्रकार बारिश में बहने की घटना बसई रोड में तीसरी बार घटी हैं। लोगों ने तंज स्वरूप गुरुग्राम को बिगनर्स के नही है, बोलना शुरु कर दिया हैं।
Indifference and inefficiency of civic authorities and state government didn’t leave only the #Gurgaon #Gurugram
residents harried but even @TrafficGGM . Its poor drainage bad roads which leads to menace and @gurgaonpolice is left on roads to manage. These heros without… pic.twitter.com/CSh81rygmoSee Also— Sumedha Sharma (@sumedhasharma86) September 4, 2024
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, जीएमडीए के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तमाम दावों के बाद बारिश के बाद ऐसी घटनाएं शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर और देखभाल के काम पर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं। विकास कार्यों के बावजूद, बार-बार हो रही ये घटनाएं सड़क निर्माण और जल निकासी व्यवस्था में गंभीर खामियों की (Delivery agent saved his life by swimming in Gurugram road) ओर इशारा करती हैं।