You can withdraw PF money from ATM: अगले साल से ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ग्राहक सीधे एटीएम से अपने भविष्य निधि को निकाल सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, 2025 में नए साल की शुरुआती माह जनवरी से PF अकाउंट धारक सीधे ATM मशीन से अपने PF खाते में जमा रकम को निकालने की सुविधा दी जा सकती हैं। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि अगले साल जनवरी में आईटी 2.1 अपग्रेड लागू होने की उम्मीद है, जिसके बाद ईपीएफओ का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर देश के बैंकिंग सिस्टम जैसा हो जाएगा। जिससे ईपीएफओ मेंबर और पेंशनर कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के साथ अपने ईपीएफ खाते में जमा पैसों का एक्सेस मिल जाएगा।
EPFO की PF खातों को ATM-सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने की योजना
भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय ईपीएफ खाते में जमा पैसों को निकालने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अपने आईटी सिस्टम को अपग्रेड करने में जुटा हुआ है। इसके लिए EPFO ने PF खातों को ATM-सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने की योजना बनाई है। वे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) या लिंक बैंक खाते से राशि तक पहुंच सकेंगे। बता दे, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में सात करोड़ से अधिक सक्रिय योगदानकर्ता हैं। जिन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय काम कर रहा हैं।
पीएफ निकासी के लिए एक (Withdraw PF money ATM) विशेष कार्ड
EPFO ने PF खातों को ATM-सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने की योजना का काम जनवरी तक पूरा होने की संभावना है, जिसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी सदस्य एटीएम की सहायता से अपने पीएफ राशि को निकाल पाएंगे, हालांकि इसके लिए एक विशेष कार्ड जारी किया जायेगा। एटीएम से निकासी की सीमा कुल जमा राशि के 50% तक सीमित होगी। यह सीमा ग्राहकों को अपने भविष्य निधि को सुरक्षित रखने और इसे अत्यधिक उपयोग से बचाने के उद्देश्य से तय की गई है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, वर्तमान में अगर किसी कर्मचारी को अपने EPFO अकाउंट से PF निकालना हो तो उसे इसको पूरा करने में 15 से 30 दिन तक लग जाते हैं। इतना समय लगने के पीछे एक लंबी प्रकिया होती है, जिसमें पीएफ निकालने की रिक्वेस्ट जनरेट करनी होती है, फिर फील्ड ऑफिसर इसे अप्रूव करता है, उसके बाद आपका पीएफ का पैसा अकाउंट में आता है, लेकिन जनवरी में शुरू होने वाली नई व्यवस्था EPFO को लंबी प्रकिया से राहत देने का कार्य करेंगी।