Goldman Sachs Layoff: अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी Goldman Sachs में भारी संख्या में कंपनी के कर्मचारियों की छंटनी होने जा रही है, कंपनी ने सालाना रिव्यू प्रोसेस में 3 से 4% कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने का कठोर फैसला लिया हैं।
बता दे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी के छंटनी के फैसले के बाद Goldman Sachs में 1300 से लेकर 1800 कर्मचारियों को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ सकता है। इस फैसले का असर बैंक के कई डिविजन में पड़ने का अनुमान जताया जा रहा हैं।
Goldman Sachs Layoff: सालाना छंटनी का रिकॉर्ड
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, पिछले साल कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में करीब 3200 कर्मचारियों की छंटनी की थी। यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का करीब 6.5 फीसदी है। इस छंटनी में कई भारतीय लोगों को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा था। तब की छंटनी में बैंगलोर में बतौर कंपनी के साथ सॉफ्टवेयर डेवलेपर जुड़े शुभम साहू और एच-1बी वीजा पर अमेरिका में काम कर रहीं शिल्पी को भी अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा था। उक्त छंटनी के दौरान इन्होने सुर्खियां बटोरी थी।