Now Reading
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: 5 कैटेगरी के लिए 9247 लाभार्थियों की खुलेगी लॉटरी

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना: 5 कैटेगरी के लिए 9247 लाभार्थियों की खुलेगी लॉटरी

  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 9200 ऋण के लिए आए 5.41 लाख आवेदन.
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए सर्वाधिक आवेदन इबीसी कैटेगरी में आये.
union-cabinet-approves-setting-up-of-mera-yuva-bharat

Mukhyamantree udyamee Yojana: बिहार में नीतीश कुमार की युवाओं के लिए महत्वांक्षी योजना में से एक मुख्यमंत्री उद्यम योजना के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि समाप्त हो गई है, इसके लिए इस बार करीबन 5 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन दिए थे। इन आवेदनों में से 9247 लोगों का चयन राज्य सरकार शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को करने जा रही है, सभी चयनित उधमियों को बिहार सरकार उनके व्यवसाय या उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाएगी। आपकों बता दे, इसके लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हुए थे, जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी।

कंप्यूटर लॉटरी के माध्यम से होगा चयन

शुक्रवार को उधोग विभाग के सभागार में कंप्यूटर लॉटरी (रेंडमाइजेशन) के जरिए लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। उधोग मंत्री नीतीश मिश्रा की उपस्थिति में शाम 5 बजे के आसपास कंप्यूटर लॉटरी निकाली जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल  541667 (5.41 लाख) आवेदनों में से  सर्वाधिक आवेदन इबीसी 154417 कैटेगरी में आये हैं। वही एससी / एसटी श्रेणी में 99875, युवा योजना में 151384, महिला योजना में 109609 और अल्पसंख्यक योजना में 26382 आवेदन आये हैं।

कितने लोगों का किया जायेगा चयन

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कुल करीब 9200 लोगों को लोन दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है,  जिसमें से अल्पसंख्यक योजना के तहत 1200 लोगों का चयन होगा। वहीं अन्य 8000 लोगों को अनुसूचित जाति-जनजाति उद्यमी योजना, अतिपिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला उद्यमी योजना और युवा उद्यमी योजना के तहत लोन दिए जाएंगे।

गौरतलब हो,  मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत साइबर कैफे,आइटी बिजनेस सेंटर जैसे टेक फील्ड में उधम से लेकर डेली नीड्स आइटम जैसे मसाला, आइसक्रीम, दूध डेयरी, जैसे उद्योग या व्यवयाय खोलने के लिए आवेदन दिए गए है। बिहार सरकार ने उक्त मुख्यमंत्री उद्यमी योजना को राज्य में 2018 से शुरू किया था।

See Also
delhi-5000-teachers-transfer-row

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस योजना के माध्यम से युवाओं व महिलाओं को उद्योग की स्थापना के लिए अनुदान की राशि सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए दस लाख का (Mukhyamantree udyamee Yojana) ऋण दिया जाता है, जिसमें पांच लाख अनुदान है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.