Now Reading
विनेश फोगाट ने की कुश्ती से रिटायरमेंट की घोषणा, जानें क्या कहा?

विनेश फोगाट ने की कुश्ती से रिटायरमेंट की घोषणा, जानें क्या कहा?

  • पहलवान विनेश फोगाट ने लिया संन्याय
  • 2001-2024 तक की कुश्ती को अलविदा
vinesh-phogat-announces-retirement-after-disqualification-from-olympics

Vinesh Phogat Announces Retirement: पेरिस ओलंपिक से आयोग्य करार दिए जाने के एक दिन बाद, सबको चौंकाते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर दी है। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर की साथ ही सभी के समर्थन के लिए सबका आभार भी प्रकट किया। वैसे इसके पहले विनेश ने खेल पंचाट में ओलंपिक में रजत पदक संयुक्त रूप से देने की अपील भीकी है।

लेकिन इस पर फैसला आने से पहले ही विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर दिया और ऐसे में देश के तमाम लोग हैरान रह गए। इसकी जानकारी खुद विनेश ने एक ट्वीट के माध्यम से दी।

Vinesh Phogat Announces Retirement

विनेश ने आज सुबह ही सोशल मीडिया पर अपनी मां को याद कर लिखा है कि उनकी हिम्मत टूट चुकी है और इसलिए वह 2001-2024 तक की कुश्ती को अलविदा कह रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “कुश्ती मेरे से जीत गई और मैं हार गई।” साथ ही उन्होंने अपनी मां से माफी मांगी और कहा कि उनकी मां का सपना और और उनकी खुद की हिम्मत सब टूट चुकी हैं और अब उनमें इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही।

See Also
nabanna-protest-kolkata-amid-rg-kar-hospital-case

क्या विनेश को मिलेगा रजत पदक?

असल में बुधवार देर रात को ही यह खबर आई कि विनेश फोगाट की ओर से खेल पंचाट या कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) में एक अपीक दायर की गई है। इस अपीक के तहत विनेश ने रजत पदक दिए जाने की मांग की है। यह रजत पदक साझा तौर पर दिया जा सकता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

असल में मंगलवार को लगातार तीन मैच जीतकर, जिसमें से एक में उन्होंने विश्व विजेता कही जाने वाली पहलवान को भी हराया था, खुद की फाइनल में जगह पक्की की थी। ऐसे में देश भर को उम्मीद थी कि अब पहलवानी में गोल्ड मेडल जीतने की संभावना काफी प्रबल है। लेकिन विनेश और करोड़ों देशवासियों का गोल्ड व मेडल का सपना तब टूट गया जब बुधवार को फाइनल मुक़ाबले से पहले उनका वजन को मापा गया और वह 50Kg से लगभग 100 ग्राम अधिक रहा।

इसके बाद नियमों का हवाला देते हुए उन्हें प्रतियोगिता से ही डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि विनेश को फाइनल खेलने से तो रोका ही गया, लेकिन प्रतियोगिता की तालिका में भी उन्हें अंतिम स्थान दिया गया। ऐसे में उन्हें सिल्वर या ब्रॉज़ मेडल भी नहीं मिला। इसी के ख़िलाफ़ अब CAS में अपीक की गई है। विनेश ने कम से कम रजत दिए जाने की बात कही है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.