Now Reading
Infinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च, 108MP कैमरा से लैस, जानें कीमत?

Infinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च, 108MP कैमरा से लैस, जानें कीमत?

  • Infinix Note 40X 5G फोन 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च.
  • फोन की सेल 9 अगस्त से Flipkart पर शुरू.

Infinix Note 40X 5G launched in India: यदि आप एक सस्ता और अच्छा स्मार्ट फोन की तलाश कर रहे थे, तो आपके लिए खुशखबरी है, भारतीय टेलिकॉम मार्केट में Infinix ने अपना एक धांसू फीचर्स का स्मार्टफोन Infinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की Note सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है।

कंपनी ने Infinix Note 40X 5G फोन में कई खास फीचर्स दिए है, फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है इसके साथ ही कंपनी इस फोन में Apple का Dynamic Island फीचर भी प्रदान कर रही है।

आइए जानते हैं कि Infinix Note 40 40X 5G स्मार्टफोन में कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं, और इन स्मार्टफोन को किस कीमत में भारतीय उपभोक्ता के लिए उपलब्ध किया जायेगा;

Infinix Note 40X 5G specifications

कंपनी ने अपने Infinix Note 40X 5G Phone में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके साथ ही कंपनी ने इसके डिस्प्ले में 500 Nits की ब्राइटनेस भी दिया हुआ हैं। Infinix का नया फोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 12GB तक की LPDDR4X RAM व 256GB UFS 2.2 स्टोरेज भी कंपनी प्रदान कर रही है। इसके अलावा फोन की RAM को अलग से भी पुट ऑन किया जा सकता है, RAM की क्षमता 24GB तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरा और बैटरी के बारे में

मोबाइल खरीदते वक्त जो सबसे ज्यादा बातें उपभोक्ता जानना चाहता है, वह मोबाइल फ़ोन के कैमरे और बैटरी के टॉकटाइम की होती है, तो कंपनी ने अपने इस नए फ़ोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है, साथ ही बैक में कंपनी फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है, इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसमें क्वाड LED फ्लैश सपोर्ट भी दिया गया है। कंपनी फोन में  5000mAh की बैटरी दे रही है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

See Also
whatsapp-web-version-is-down

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

कीमत और उपलब्धता

Infinix ने अपने नए फीचर्स फ़ोन Infinix Note 40X 5G Phone को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में पेश किया है, कंपनी की ओर से पेश बेस वेरिएंट 8GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ तो दूसरा वेरिएंट 12GB RAM व 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिनकी क्रमश: कीमत ₹14,999 और ₹15,999 रखी गई है। फ़ोन मे ऑफर भी कंपनी की ओर से ₹1000 ऑफ़र भी पेश किया गया है। फीचर फोन की सेल 9 अगस्त (Infinix Note 40X 5G launched in India) से Flipkart पर शुरू होगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.