Now Reading
NEET UG Result 2024: रिवाइज रिजल्ट हुआ जारी, लाखों छात्रों की रैंक में बदलाव? ऐसे करें चेक!

NEET UG Result 2024: रिवाइज रिजल्ट हुआ जारी, लाखों छात्रों की रैंक में बदलाव? ऐसे करें चेक!

  • NEET- UG 2024 संशोधित नतीजे 25 जुलाई को जारी कर दिए गए.
  • MCC की NEET UG काउंसलिंग जल्द शुरू होगी.
pm-internship-scheme-more-than-3-lakh-people-applied

NEET UG Result 2024 revised result released: 23 जुलाई को NEET UG परीक्षाओं को लेकर 40 से अधिक याचिकाओं में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए परिक्षा को रद्द करने वाली याचिका को खारिज करती है। लेकिन 40 से अधिक याचिकाओं में एक याचिका पेपर में पूछे गए एक प्रश्न के सही जवाब को लेकर लगाई थी, जिसमे भौतिकी के प्रश्न के सही विकल्प को लेकर याचिका लगाते हुए दो विकल्पों को सही जवाब बताया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका में सुनवाई करते हुए उक्त प्रश्न के सही उत्तर के लिए आईआईटी दिल्ली को विशेषज्ञों की एक टीम गठित करते हुए सही जवाब पता लगाने का निर्देश जारी किया गया था, विशेषज्ञों की टीम ने प्रश्न के विकल्प के 4 विकल्प को सही जवाब माना था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने विकल्प 4 को सही जवाब के हिसाब से NTA को संशोधित परिणाम  घोषित करने के आदेश सुनाया था।

NTA ने आज 25 जुलाई 2024 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है, अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।

मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई

एग्जाम में शामिल अभ्यर्थी नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं, हालांकि NTA ने NEET UG मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई है। टाॅपर्स लिस्ट को थोड़ी देर में जारी किया जा सकता है।

MCC जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा

सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी परीक्षाओं को रद्द करने और परीक्षाओं को पुनः आयोजित करने के लिए 40 से अधिक याचिका दायर की गई थी, याचिकर्ताओ का आरोप था परीक्षाओं में धांधली हुई थी, कुछ लोगों को परीक्षाओं से पूर्व ही एग्जाम के पेपर प्राप्त हो गए थे।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

हालांकि जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो कोर्ट ने कुछ पार्टिकुलर इलाक़े जैसे पटना और हजारीबाग में पेपर लीक की बात मानी थी, लेकिन पूरी तरह संस्थागत परीक्षाओं के प्रभावित न होने की वजह से याचिका को खारिज कर दिया था और पूर्व निर्धारित कार्यकर्मो के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद से NEET UG काउंसलिंग का रास्ता (NEET UG Result 2024 revised result released) साफ हो चुका था।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.