संपादक, न्यूज़NORTH
CRED Money – Financial Management Platform: कुणाल शाह के नेतृत्व वाले भारतीय फिनटेक स्टार्टअप CRED ने अपना नया फाइनेंशियल मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म CRED Money को लॉन्च कर दिया है। यह नई सुविधा उपयोगकर्ताओं को एक ही जगह पर अपने विभिन्न बैंक खातों, वॉलेट्स, और UPI आईडी से संबंधित बैलेंस और लेनदेन को मैनेज करने की सुविधा देती है।
CRED Money का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता अपनी वित्तीय गतिविधियों का विश्लेषण कर सकते हैं और आवधिक भुगतान जैसे SIP, बीमा पॉलिसी आदि को भी ट्रैक कर सकते हैं। दिलचस्प रूप से CRED Money उपयोगकर्ताओं के सभी बैंक खातों, UPI आईडी और वॉलेट्स के लेनदेन को एक ही डैशबोर्ड पर दिखाने में सक्षम है। यह फीचर उपयोगकर्ताओं को लेनदेन को बिजनेस पेमेंट के अनुसार सर्च कर सकने की भी सहूलियत प्रदान करता है। यूजर्स चाहें तो इस ऐप पर नियमित भुगतान के लिए रिमाइंडर भी सेट कर सकते है।
CRED Money – Financial Management Platform
सामने आ रही जानकारी के अनुसार, CRED Money असल में भारत के अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क पर आधारित है, जो सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड चैनल के माध्यम से वित्तीय डेटा साझा करने की अनुमति देता है। इस फ्रेमवर्क की मदद से उपयोगकर्ता अपने डेटा को केवल अधिकृत संगठनों के साथ सुरक्षित रूप से साझा कर सकते हैं।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
इसके बाद ऐप डेटा साइंस एल्गोरिदम का उपयोग करके उपयोगकर्ताओं के लेनदेन की जानकारी का विश्लेषण करता है। यह प्लेटफार्म उपयोगकर्ताओं को खर्च संबंधित आदतों, निवेश के अवसर और फ़ाइनेंश ऑप्टिमाइजेशन आदि की पहचान करने में भी मदद करता है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि CRED का ये Money ऐप लॉन्च वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सका है। इससे पहले, CRED ने अप्रैल 2023 में UPI आधारित भुगतान सेवा और सितंबर में वाहन प्रबंधन प्लेटफार्म Garage भी लॉन्च किया था। इसके अतिरिक्त, CRED ने फरवरी में Kuvera का अधिग्रहण कर वित्त प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी पेशकशों को और मजबूत किया है।
knowledge. power. happiness.
we designed a tool that unlocks all three.meet CRED money. pic.twitter.com/DwqJuqer81
— CRED (@CRED_club) July 25, 2024
CRED Money के माध्यम से CRED अपने उपयोगकर्ताओं को एक व्यापक और उन्नत वित्तीय प्रबंधन अनुभव प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह इस नए फीचर के लिए किसी प्रकार का मुनाफा कमाने की योजना नहीं बना रही है।
इस ऐप पर लोगों को वित्तीय ट्रैकिंग, सुरक्षित डेटा शेयरिंग और वित्तीय विश्लेषण जैसी सहूलियतें प्रदान की जाएँगी। CRED Money का मकसद उपयोगकर्ताओं को उनकी वित्तीय स्थिति को बेहतर ढंग से समझने में मदद करना है, ताकि वह अपने पैसों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर सकें। इसके तहत वह न सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर वित्तीय तौर से सशक्त बन सकेंगे, बल्कि उन्हें वित्तीय फैसले लेने के दौरान भी बेहतर विकल्प पता लग सकेंगे।