4K video streamed from the ISS: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक बार फ़िर बड़ी उपलब्धि हासिल करके दुनियाभर के अंतरिक्ष विज्ञान प्रेमियों को फक्र करने का मौका दिया है। जानकारी के मुताबिक़ अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने लेजर संचार तकनीकी की सहायता से अंतरिक्ष से धरती में 4K वीडियो स्ट्रीम करने की उपलब्धि हासिल की है।
NASA के लिए यह उपलब्धि यूएसए के एक शहर क्लीवलैंड में स्थित ग्लेन रिसर्च सेंटर की एक टीम ने हासिल की है, ग्लेन रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों की टीम ने विमान से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) तक और वापस ग्लेन रिसर्च सेंटर तक 4K वीडियो को स्ट्रीम करके अब तक की अनोखी उपलब्धि हासिल की है।
ऑप्टिकल (लेजर) तकनीकी का उपयोग
अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए ऑप्टिकल (लेजर) तकनीकी का उपयोग किया है। आपकों बता दे, सैटलाइट, टीवी, मोबाइल जैसे संचार माध्यमों के लिए रेडियो आवृत्ति प्रणालियों का प्रयोग किया जाता है, परंतु नई ऑप्टिकल (लेजर) तकनीकी रेडियो आवृत्ति प्रणालियों की तुलना में 10 से 100 गुना अधिक तेजी से डेटा संचारित करने में सक्षम है।
4K वीडियो स्ट्रीम करने के मायने?
अंतरिक्ष से धरती पर 4K वीडियो स्ट्रीम करने में सफलता हासिल करना अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक विशेष उपलब्धि है, इस तकनीकी से सफलतापूर्वक वीडियो स्ट्रीम करने का फ़ायदा आर्टेमिस मिशन (चंद्रमा में महिला और पुरुष को भेजना) अमेरिका का एक मिशन है, जब वह चंद्रमा में होंगे तब उनके द्वारा लाइव वीडियो फुटेज धरती में देखें जानें में मदद करने में उपयोगी साबित होगा।
Nasa has achieved a new milestone in space communications by streaming 4K video footage from an aircraft to the ISS and back using laser technology.#NASA #Science #SpaceStation https://t.co/4y3W8xauYG
— IndiaToday (@IndiaToday) July 25, 2024
किस प्रकिया का किया गया पालन?
पहले वैज्ञानिकों ने पिलाटस PC-12 नामक विमान के निचले हिस्से में अस्थायी रूप से एक पोर्टेबल लेजर टर्मिनल स्थापित किया, फिर विमान को उड़ाया गया इसके बाद फिर 4K वीडियो फुटेज को विमान से क्लीवलैंड में एक ऑप्टिकल ग्राउंड स्टेशन पर भेजा गया।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
ऑप्टिकल ग्राउंड स्टेशन से इसे पृथ्वी-आधारित नेटवर्क पर, न्यू मैक्सिको में नासा की व्हाइट सैंड्स टेस्ट फैसिलिटी में भेजा गया। इसके बाद सिग्नल नासा के लेजर कम्युनिकेशंस रिले डेमोन्स्ट्रेशन (4K video streamed from the ISS) स्पेसक्राफ्ट को भेजे गए और ISS ( International Space Station) पर रिले किए गए।