Now Reading
Elvish Yadav पहुंचे ED ऑफिस, होनी है पूछताछ, सांपों के जहर की तस्करी केस में PMLA का मामला?

Elvish Yadav पहुंचे ED ऑफिस, होनी है पूछताछ, सांपों के जहर की तस्करी केस में PMLA का मामला?

  • एल्विश लखनऊ के ईडी दफ्तर पहुंचे
  • ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था
elvish-yadav-reached-ed-office

Elvish Yadav reached ED office: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव को एक बार फिर ईडी ने पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है, यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी सांप के जहर तस्करी मामले में पूछताछ करेंगी। मंगलवार (23 जुलाई 2024) ईडी के दफ्तर में पहुंचे यूट्यूबर से ईडी सांप के जहर-रेव पार्टी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करेंगी।

10 जुलाई को जारी किया गया समन

ईडी कार्यालय की ओर से यूट्यूबर एल्विश यादव  को 10 जुलाई को नोटिस जारी करते हुए ईडी के सामने पेश होने को कहा गया था, लेकिन एल्विश यादव ने ईडी के द्वारा दी गई डेट में उपस्थिति में असमर्थता जताई थी, और 23 जुलाई को ईडी के सामने पेश होने की बात कही थी।

आज उसी नोटिस के आधार में यूट्यूबर एल्विश यादव लखनऊ स्थित ईडी के दफ्तर में पहुंचे थे, मीडियाकर्मी ने जब एल्विश यादव से पिछले नोटिस पर पेश नहीं होने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसका जवाब भी दिया। एल्विश ने कहा कि

“मैं बाहर गया हुआ था, जिसकी वजह से ईडी के बुलाने पर नहीं आ पाया, आज आया हूं। मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसे लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ईडी के अधिकारियों के जरिए जो भी सवाल किए जाएंगे, मैं उसका जवाब दूंगा।”

पीएमएलए के तहत मामला दर्ज

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ़ ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। एल्विश के ऊपर ईडी ने इस साल मई में रैकेट में शामिल बड़ी रकम को देखते हुए सांप के जहर की तस्करी केस में तहत मामला दर्ज किया था। उनके ऊपर गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा सांप के जहर-रेव पार्टी मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप के तहत मामला भी पंजीबद्ध है।

एल्विश ने आरोपों से पल्ला झाड़ा

सांप का जहर तस्करी और मनी लांड्रिंग मामले में एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया हालांकि, उन्हें पांच दिन बाद एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी।

See Also
change-in-vehicle-scrapping-policy-to-be-measured-by-pollution

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

एफआईआर दर्ज होने के लगभग छह महीने बाद, 6 अप्रैल को गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने मामले के संबंध में एल्विश और सात अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज की चार्जशीट फाइल की। लेकिन इन सब आरोपों को लेकर यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपना पल्ला झाड़ लिया था। यूट्यूबर ने आरोपों को (Elvish Yadav reached ED office)  निराधार और फर्जी बताया था।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.