China built a bridge on Pangong Lake in Ladakh: भारत और चीन के रिश्ते एक पड़ोसी देशों के तौर में हमेशा ही तल्ख रहें है, इसमें कही न कही चाइना सरकार की विस्तारवादी सोच का हाथ है। चीन एक ऐसा देश है जिसकी अपने ज्यादातर पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद चल रहा है। जिसमें चीन की विस्तारवादी सोच को अधिक श्रेय जाता है। चीन की कम्युनिस्ट सरकार हमेशा ही दूसरे देशों की जमीन को अपने देश में शामिल करने के जुगत में लगी होती है।
एशिया महद्वीप में चीन को सबसे अधिक चुनौती जिस देश से मिलती है, वह भारत ही है। ऐसे में चाइना हमेशा ही भारत को उलझाने में जुटा होता है। अब ऐसा ही एक नया मामला लद्दाख से आया है, गलवान घाटी में उठा चीन भारत का विवाद अभी थमा भी नही था कि चीन सरकार की ओर से एक और हिमाकत भरा कदम उठाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने लद्दाख में घुसपैठ करने के उद्वेश्य से लद्दाख की पैंगोग लेक पर ब्रिज बना दिया है, यह ब्रिज लद्दाख के खुर्नाक इलाके में झील के सबसे संकरे हिस्से पर बनाया गया है, जो लद्दाख के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से को जोड़ रहा है।
चीन के नापाक हरकत का सैटलाइट इमेज से खुलासा
चीनी पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों की आवाजाही आसानी से उक्त जगहों में हो सके इसके लिए चाइना ने लद्दाख की पैंगोग लेक में पुल का निर्माण किया है, पुल का निर्माण पूरी तरह से पूरा हो चुका है। चीन की ओर से अवैध निर्माण की यह पुष्टि हालिया सैटेलाइट से जारी इमेज में हुआ है। सैटेलाइट से ली गईं तस्वीरों में ये पुल साफ दिखाई दे रहा है, चीनी सेना उक्त क्षेत्र में बंकर भी तैयार हैं। इस ब्रिज ने चीन के नापक मंसूबों को उजागर कर दिया है। भारतीय सेना और सरकार ने इस मुद्दे पर चर्चा भी शुरू हो गई है।
The Chinese military is digging massive underground structures at forward areas, near the disputed border with India. The construction is being headed from its base at Sirjap, which is situated at the northern side of Pangong Lake in eastern Ladakh. The underground… pic.twitter.com/kVa2GIMFVO
— Conflict Watch PSF (@AmRaadPSF) July 7, 2024
लद्दाख के साउथ एरिया में चीन की पहुंच हुई आसान
चाइना का ब्रिज लद्दाख क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में बड़ा कदम बताया जा रहा है, चीन का पैंगोंग लेक पर ब्रिज बनाना इलाके में अपनी सेना और हथियार पहुंचाने की कोशिश को लेकर यह बड़ी सफलता के रूप में देखा गया है। ब्रिज लद्दाख के खुर्नाक इलाके में बनाया गया है। सैटेलाइट तस्वीरों में झील के संकरे हिस्से पर बनी सड़क देखी जा सकती है। यह सड़क लद्दाख के नॉर्थ और साउथ एरिया को जोड़ रही है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें
इस ब्रिज के (China built a bridge on Pangong Lake in Ladakh) बनने से चीन को अब लद्दाख के साउथ एरिया में पहुंचने के लिए 180 किलोमीटर का सफर तय करके घूमकर नहीं आना पड़ेगा। समय की पूरी बचत होगी।