Now Reading
NEET 2024: ‘पेपर के पूरे देश में लीक होने के ठोस सबूत नहीं – सुप्रीम कोर्ट

NEET 2024: ‘पेपर के पूरे देश में लीक होने के ठोस सबूत नहीं – सुप्रीम कोर्ट

  • नीट पेपर के पूरे देश में लीक होने के ठोस सबूत नहीं- सुप्रीम कोर्ट
  • यदि पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है तो दोबारा परीक्षा का आदेश दिया जा सकता है-सुप्रीम कोर्ट
supreme-court-verdict-on-personal-property-takeover-by-government

NEET 2024 Supreme Court says, “No evidence of paper leak across the country”: NEET UG 2024 परिक्षाओं की सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई शुरू हो चुकी है, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा NTA को सिटी और केंद्र आधारित परिणाम घोषित करने के आदेशों के बाद आज (22 जुलाई सोमवार) कोर्ट नीट पेपर परीक्षाओं को पूरी तरह रद्द करने वाली याचिकाओं में सुनवाई कर रहा है।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सुनवाई शुरू होते ही पूछा कि नीट के सेंटर व सिटी वाइज रिजल्ट से क्या निकला? याचिकाकर्ता के वकील नरेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हमने डेटा पर आधारित नोट सब्मिट कर दिया है।

कोर्ट पूरे देश में पेपर लीक होने के सबूत नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह माना है कि हजारीबाग और पटना में नीट का पेपर लीक हुआ। लेकिन कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में यह बात भी अवश्य जोड़ी है कि NEET UG परीक्षाओं के लीक पूरे देश में फैल गया? कोर्ट ने याचिकाकर्ता के ओर से पेश हुए वकील से प्रश्न किया कि, आप कैसे साबित कर सकते हैं कि नीट पेपर लीक पूरे देश में फैल गया? अदालत के समक्ष कोई ठोस आधार रखा जाए। अभी तक हमारे पास ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं है।

NTA ने जारी किया था, केंद्र और जिला आधारित रिजल्ट

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने NTA (National Testing Agency) को आदेश देते हुए विधार्थियों की पहचान छिपाते हुए परीक्षा केंद्र और जिले आधारित परिणाम सार्वजनिक करने को कहा था, जिसे NTA ने शनिवार को जारी किया था, इस प्रकार के परिणाम सार्वजनिक करने के पीछे कोर्ट का उद्देश्य उन तमाम केंद्रों और जिलों के परिणामों को लेकर उठ रहे सवालों के जबाव स्पष्ट करना था जिनके ऊपर परीक्षाओं में फ़ायदा पहुंचने के आरोप लगे थे।

री एग्जाम की मांग को लेकर शीर्ष अदालत ने साफ कहा है कि यदि पूरी परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई है तो दोबारा परीक्षा का आदेश दिया जा सकता है। यानी कोर्ट तभी पूरे देश में री-एग्जाम कराने का आदेश देगी जब यह साबित हो कि नीट पेपर लीक का दायरा बड़ा हो व देश भर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया पर असर पड़ा हो।

See Also
neet-paper-leak-3-people-suspended-by-bihar-govt

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

एनटीए द्वारा जारी सेंटर वाइज रिजल्ट के डेटा के विश्लेषण से पता चला है कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित तौर पर लाभान्वित होने वाले उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि कुछ केंद्रों पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की संख्या अधिक रही। जांच के दायरे में आए केंद्रों के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से काफी खराब था। नीट देने वाले करीब 24 लाख अभ्यर्थी परीक्षा पर न्यायालय के (NEET 2024 Supreme Court says, “No evidence of paper leak across the country”) अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.