Now Reading
Joe Biden नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, ये है वजह?

Joe Biden नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, ये है वजह?

  • अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए बाइडन नहीं होंगे दावेदार
  • कमला हैरिस को दिया अपना समर्थन, मिशेल ओबामा का भी नाम?
xenophobia-stalling-india-and-china-economic-growth-joe-biden-says

Joe Biden Withdraws From US President Election: आखिरकार जो अटकलें लगाई जा रहीं थीं, वह सच साबित हुईं और वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद यह ऐलान कर दिया कि वह अगले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहे हैं। असल में पिछले कुछ समय से सार्वजनिक मंचों पर लगातार वह थोड़े असहज दिखाई पड़ रहे थे। अमेरिका में निरंतर 81 वर्षीय राष्ट्रपति जो बाइडन के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं भी व्यक्त की जा रही थीं।

बताया जा रहा है कि बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 से अपना नाम वापस लेने का फैसला इसलिए किया क्योंकि खुद उनकी ही रिपबल्किन पार्टी में बाइडन की मानसिक सेहत का हवाला देते हुए, उनके प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे थे। भारतीय समयानुसार रविवार की देर रात को यह ऐलान किया गया।

Joe Biden Withdraws From US President Election

राष्ट्रपति पद से उम्मीदवारी वापस लिए जाने के साथ ही जो बाइडन ने अब अपना कैंपेन भी खत्म कर दिया है और इसकी भी आधिकारिक घोषणा कर दी है। अपने इस फ़ैसले के बारे में सूचित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने देशवासियों के नाम एक विस्तृत पत्र लिखा, और सबको इसकी जानकारी दी।

राष्ट्रपति बाइडन ने कमला हैरिस पर क्या कहा?

सोशल मीडिया पर अपने फ़ैसले को जाहिर करते हुए, राष्ट्रपति बाइडन ने कहा,

“मेरे साथी डेमोक्रेट, मैंने नामांकन स्वीकार नहीं करने और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर ही अपनी सारी ऊर्जा केंद्रित करने का फैसला किया है। 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति के रूप में चुनना था। और यह मेरा सबसे अच्छा निर्णय है। आज मैं कमला को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा देना चाहता हूं। डेमोक्रेट – अब एक साथ आने और ट्रम्प को हराने का समय है।”

बाइडन के इस ऐलान पर डेमोक्रेटिक पार्टी की लीडर व भारतीय-अफ्रीकी मूल की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए समर्थन पर उनका आभार प्रकट किया। हैरिस ने कहा कि वह डेमोक्रेट्स को जीत दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बाइडन के फैसले को देशभक्ति के उच्चतम आदर्श के तौर पर पेश किया।

See Also
china-vs-india-arunachal-pradesh-athletes-visa-row

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

कब हैं चुनाव?

आपको बता दें, अमेरिका में अगले राष्ट्रपति को चुनने हेतु 5 नवंबर 2024 को चुनाव हैं। ऐसे में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडनद्वार मतदान से चार महीने पहले नाम वापस लेने की घोषणा काफी अहम हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि डेमोक्रेट पार्टी के प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रम्प भी खुद पर हुए हमले के बाद से काफी सहानुभूति देख रहे हैं और उनकी स्थिति पहले से अधिक मज़बूत होती नजर आ रही है।

मिशेल ओबामा होंगी प्रत्याशी?

वैसे इस बीच सोशल मीडिया पर लोकप्रिय पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का नाम ट्रेंड होने लगा है। असल में पिछले काफी समय से ऐसी चर्चा तेज हो गई थीं कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडन की तबियत को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति चुनावों से दूरी बनाने की सलाह दी जा सकती है और कई लोगों का कहना था कि ऐसे में मिशेल ओबामा को नए प्रत्याशी के रूप में पेश किया जा सकता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.