Now Reading
दिल्ली: मेट्रो के पिलर से टकराई DTC की बस, 1 महिला की हुई मौत, कई घायल

दिल्ली: मेट्रो के पिलर से टकराई DTC की बस, 1 महिला की हुई मौत, कई घायल

  • पश्चिमी दिल्ली में डीटीसी की बस दुर्घटना का शिकार.
  • हादसे में घायल सभी यात्रियों को उपचार के लिए मोती नगर के आचार्य भिक्ष और महाराजा अग्रसेन अस्पताल रेफर किया गया.
4-board-students-died-in-a-road-accident-in-shahjahanpur-up

DTC bus collides with pillar of Delhi Metro: पश्चिमी दिल्ली से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहा डीटीसी बस अचानक अनियंत्रित होकर मेट्रो के पिल्लर से जा टकराई, हादसे की वजह से कई लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई हैं। जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार ( 22 जुलाई 2024) सुबह का बताया जा रहा है।

दिल्ली डीटीसी की इलैक्ट्रिक बस के अचानक हादसे के शिकार होने से एक महिला की मौत सहित 23 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, घायलों में से एक 55 वर्षीय यात्री का इलाज आईसीयू में जारी है, उक्त यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मौका स्थल में पहुंचकर हादसे की जानकारी जुटाई

सुबह 7.42 बजे पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन में इस हादसे के संबंध में एक कॉल के द्वारा सूचना दी गई थी, सूचना के बाद मौके में पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल रेफर करने के साथ घायलों के परिवारों को सूचना दी। इसके अलावा घटनास्थल का जायजा लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बस के साथ ऑटो भी हादसे का शिकार

पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार, सुबह के समय मंगोलपुरी और आनंद विहार के बीच चलने वाली एक डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकरा गई थी। उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर मेट्रो पिलर से बस को बचाने के लिए जब अचानक ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहा एक ऑटो भी बस से टकराकर हादसे की जद में आ गया।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें

See Also
elections-results-live-update-pm-modi-trailing-in-varanasi-smriti-irani-also

इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 24 यात्रियों के घायल होने की बात अब तक सामने आई हैं। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में से 14 लोगो का उपचार महाराजा अग्रसेन अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बाकी 10 को मोती नगर के आचार्य भिक्षु अस्पताल में चल रहा है।

डीटीसी का हादसे को लेकर बयान

हादसे को लेकर डीटीसी ने भी एक बयान जारी किया है, डीटीसी के अनुसार बस अपनी निर्धारित लेन में चल रही थी। डीटीसी के एक अधिकरी ने दावा किया कि “एक मोटरसाइकिल चालक और एक ऑटो रिक्शा चालक अचानक दाईं (DTC bus collides with pillar of Delhi Metro) ओर मुड़ गए। दुर्घटना से बचने के लिए बस चालक ने भी दाईं ओर बस को मोड़ लिया। इसके बाद से बस अनियंत्रित होकर मेट्रो के पिलर में जा टकराई।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.