संपादक, न्यूज़NORTH
Microsoft Windows Global Outage BSOD Error: एक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट का Windows ऑपरेटिंग सिस्टम एक बड़े आउटेज का सामना कर रहा है। दुनिया भर से कंपनी को कई शिकायतें आ रही हैं कि यूजर्स के कम्प्यूटर की स्क्रीन में ‘ब्लू स्क्रीन’ Error नजर आ रहा है। कंपनी की ओर से भी इसकी पुष्टि कर दी गई है। तमाम Windows उपयोगकर्ताओं को उनके सिस्टम पर फिलहाल ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ (BSOD) का एरर दिखाई दे रहा है।
जाहिर है इस आउटेज से प्रभावित होने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या बहुत बड़ी है और शायद यही वजह है कि कुछ ही मिनटों में इस दिग्गज टेक कंपनी के प्रोडक्ट में आए बग ने सुर्खियाँ बना दी। उपयोगकर्ताओं की शिकायत है कि आउटेज के चलते उनका कम्प्यूटर सिस्टम अचानक बंद हो गया और फिर से री-स्टार्ट करने की कोशिश के दौरान उन्हें ब्लू स्क्रीन एरर का सामना करना पड़ रहा है, जो फिर आगे नहीं बढ़ रहा।
Microsoft Windows Global Outage
तमाम रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आउटेज की वजह से भारत, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व अन्य तमाम देशों के उपयोगकर्ता प्रभावित हुए हैं। कई लोगों का कहना है कि Microsoft Windows में आई इस खामी के चलते दुनिया भर के कई बड़े बैंक आदि भी ठप पड़ गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि भारत में IndiGo से लेकर कई दिग्गज़ एयरलाइन्स भी इसको लेकर परेशानी का सामना कर रही है।
Our systems are currently impacted by a Microsoft outage, which is also affecting other companies. During this time booking, check-in, access to your boarding pass, and some flights may be impacted. We appreciate your patience.
— IndiGo (@IndiGo6E) July 19, 2024
क्या है वजह?
Microsoft Windows में दर्ज किए गए इस व्यापक आउटेज के पीछे की वजह भी सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि यह दिक्कत Microsoft के हालिया CrowdStrike अपडेट के चलते देखनें को मिल रही है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
फिलहाल इसको लेकर Microsoft की ओर से सार्वजनिक रूप से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आ सका है, लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम उपयोगकर्ता इसकी शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। इसके साथ ही वह अपने-अपने कम्प्यूटर के स्क्रीन की तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं।
वैसे अभी तक आधिकारिक रूप से यह कह पाना मुश्किल है कि की यह आउटेज सिर्फ़ CrowdStrike अपडेट के चलते ही हुआ है या फिर इसके पीछे और भी कोई वजह है। लेकिन इतना साफ है कि कई यूजर्स का कहना है कि हाल ही में नया सॉफ्टवेयर और इससे सम्बंधित अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद से ही उन्हें यह परेशानी आ रही है।