Now Reading
यूपी के गोंडा में रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत, कई घायल

यूपी के गोंडा में रेल हादसा, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 की मौत, कई घायल

  • चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त.
  • उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ट्रेन हादसे का शिकार.

Train accident in Gonda UP: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहा चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन हादसे के दौरान आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, वहीं कई दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

फ़िलहाल अब तक हादसे की मूल वजह सामने नही आई है, लेकिन यूपी के सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश जारी किया है।

ट्रेन क्रमांक 15904 हादसे का शिकार

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हादसे का शिकार हुई ट्रेन का नम्बर 15904 है, जो चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ की ओर जा रही थी। ट्रेन हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे हैं, वहीं दूसरी ओर सूचना के मुताबिक ट्रेन के 3 डिब्बे ट्रैक से पलटे है। ट्रेन की बोगी पलटने से यात्रियों में कोहराम मच गया और चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बन गया, दुर्घटना में दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, कई यात्रियों को चोट लगी है।

गोसाई डिहवा गांव के पास घटना

रेल हादसा गोंडा जिले के मोतीगंज झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा गांव के पास घटी है, जिसके बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी और गोंडा पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके है। दूसरी ओर मौके पर मोतीगंज पुलिस और आरपीएफ मनकापुर द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
air-india-vistara-merger-may-cause-layoff-of-600-employees

आधा दर्जन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का उपचार

घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए सभी वरिष्ठ अधिकारीयों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। रेल हादसे में घायलों का उपचार गोंडा जिले के गोंडा, बलरामपुर, कौशांबी, बाराबंकी और सिद्धार्थनगर के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है, इसके अलावा सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.