Now Reading
नौकरी से निकाला गया भारतीय छात्रा की मौत पर हँसने वाला अमेरिकी पुलिस अधिकारी

नौकरी से निकाला गया भारतीय छात्रा की मौत पर हँसने वाला अमेरिकी पुलिस अधिकारी

  • भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत मामले में एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी को नौकरी से किया गया निलंबित.
  • सिएटल पुलिस के अधिकारी डेनियल ऑडरर के ऊपर सिएटल पुलिस विभाग ने की कार्यवाई.
us-blinken-criticize-india-on-religion-freedom-report-2023

American police officer fired from job: जनवरी 2024 सिएटल में हुए भारतीय मूल की महिला जान्हवी कुंडला के सड़क हादसे में मारें जाने के बाद मृतक की मौत में मज़ाक करने और हंसने के आरोप में अमेरिकी पुलिस अधिकारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिएटल पुलिस विभाग ने अमेरिकी पुलिस अधिकारी ऑडरर को मृतक के प्रति असंवेदनशील रवैया दिखाने के आरोप में कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ऑफिसर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।

ऑडरर को बर्खास्त करने को लेकर सिएटल पुलिस विभाग में अंतरिम प्रमुख सू राहर ने कहा कि ऑडरर के शब्दों ने कंडुला के परिवार को जो चोट पहुंचाई है, उसे मिटाया नहीं जा सकता है। इस व्यक्तिगत पुलिस अधिकारी की हरकतों ने सिएटल पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है, जिससे हर पुलिस अधिकारी का काम और मुश्किल हो गया है। सिएटल पुलिस के ऊपर आम लोगों को भरोसा बने रहें, ऐसे में सिएटल पुलिस विभाग ने निर्णय लिया है कि ऑडरर को उसके असंवेदनशील रवैए के लिए नौकरी से निकाला जाता है।

कैसे हुआ था, हादसा?

भारतीय मूल की महिला जान्हवी कुंडला जब सिएटल में एक सड़क पार कर रही थी तब एक तेज रफ्तार कार के सामने आ गई और टक्कर हो गई। कार ने जान्हवी को टक्कर इतनी अधिक तीव्र गति से मारी थी कि जान्हवी कार से टकराने के बाद करीब 100 फीट तक उछलकर दूर जाकर गिरी थी और मौके में उनकी मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में जिस वाहन से महिला की टक्कर हुई थी, वह एक पुलिस अधिकारी की थी वह किसी ड्रग ओवरडोज की आपात सूचना पर मौके पर जा रहे थे और घटनास्थल पर जल्दी पहुंचने के लिए वे तेज गति से वाहन चला रहे थे। इसी दौरान सड़क पार कर रही जाह्नवी कार के सामने आ गई और टक्कर हो गई।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
strong-earthquake-in-nepal-shakes-delhi-and-lucknow

लेकिन हादसे के बाद जब मौका स्थल में जांच करने सिएटल  पुलिस का एक अन्य अधिकारी ऑडरर पहुंचा तो वह दुर्घटना पर हंसते हुए सुनाई दिया, और हादसे को लेकर असंवेदनशील बयान भी दिया था जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था और लोगों ने भारतीय छात्रा की मौत पर हंसने वाले अधिकारी के (American police officer fired from job) खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.