Zomato founder Deepinder Goyal wealth: Zomato के संस्थापक और सीईओ के रूप में कार्यरत दीपिंदर गोयल को लेकर बड़ा दावा किया गया है, रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक वर्ष में जुलाई 2023 तक शेयर की निचले स्तर की कीमतों मे अब तक जोमैटो के शेयर की कीमतों मे तीन सौ गुना इजाफा होने का फायदा दीपिंदर गोयल को भी हुआ है, शेयरों की कीमतों मे हुए इजाफे के बाद भारतीय स्टार्टअप कंपनी Zomato के संस्थापक दीपेंदर गोयल की संपत्ति में असमान्य उछाल देखा गया है।
दीपिंदर गोयल की संपत्ति में हुए इजाफे के बाद उनकी ₹8,300 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति के साथ भारतीय अरबपति की सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
Money Control की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्टार्टअप Zomato के संस्थापक दीपिंदर सिंह की स्टार्टअप कंपनी Zomato के शेयर ने बीएसई पर 230 रुपये का नया रिकॉर्ड बनाया और दिन के दौरान 2 प्रतिशत तक की बढ़त हासिल की, अब तक मार्केट कैप 1.8 ट्रिलियन रुपये से अधिक हो गया।
इसके साथ ही 36.95 करोड़ शेयरों के साथ ज़ोमैटो में 4.24% हिस्सेदारी रखने वाले 41 वर्षीय गोयल ₹8,300 करोड़ से अधिक की कुल संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर पेशेवर प्रबंधक बन गए
क्विक कॉमर्स व्यवसाय ब्लिंकिट में वृद्धि
भारतीय स्टार्टअप कंपनी जोमोटो ने हाल में ही क्विक कॉमर्स ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था, जिसका फ़ायदा कंपनी को हाल के समय में देखने को भी मिला है। कंपनी के शेयरों में 2023 की शुरुआत से ही तेजी देखने को मिली है, ऐसे में जानकारों का कहना है कि कंपनी आगे भी बेहतर करते नजर आने वाली है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
कंपनी के निरंतर लाभप्रद बने होने के बाद कंपनी की ओर से कहा गया है कि, ब्लिंकिट वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में EBITDA ब्रेक ईवन में आ सकता है। इसके साथ ही फ़ूड डिलीवरी व्यवसाय एक लाभदायक इकाई होने के कारण भी निवेशकों की धारणा को बढ़ावा मिला है। ज़ोमैटो का ब्लिंकिट क्विक कॉमर्स व्यवसाय तेज़ी से बढ़ रहा है, जो स्विगी इंस्टामार्ट और ज़ेप्टो जैसे प्रतिस्पर्धियों से आगे है, और इसमें कोई (Zomato founder Deepinder Goyal wealth) कमी आने के संकेत नहीं हैं।