Now Reading
यूपी: मुहर्रम के जुलूस में लगे विवादित नारे? मचा हंगामा, जाने क्या है मामला?

यूपी: मुहर्रम के जुलूस में लगे विवादित नारे? मचा हंगामा, जाने क्या है मामला?

  • मुसाफिरखाना जनपद में मुहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी की घटना.
  • समाज में वेममंस्य फैलाने के आरोप में पुलिस ने छः लोगों को गिरफ्तार किया.

Controversial slogans in Moharram procession in UP: उत्तरप्रदेश के अमेठी से एक बेहद ही गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक समुदाय के लोगों ने अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए है, नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की मुसाफिरखाना जनपद में में मुहर्रम के जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी की घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए है। जुलूस में उक्त आपत्ति जनक नारे लगाए जानें की घटना जनपद मुसाफिरखाना के कोतवाली के ठीक सामने घटी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है।

विवादित नारे के आरोप में छः लोगों की गिरफ्तारी

कोतवाली के सामने इस प्रकार आपत्तिजनक नारों का प्रयोग करने और समाज में वेममंस्य फैलाने के आरोप में पुलिस ने छः लोगों को गिरफ्तार किया है, सभी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 302 और 35(2) के तहत मामला दर्ज किया है।

 

See Also
govt-withdraws-order-that-require-approval-for-ai-model-launches

विवादित नारों लगाने के आरोप में अब तक गिरफ़्तार आरोपी के बारे में निकलकर आई जानकारी के मुताबिक सभी नाबालिक है, पुलिस उक्त सभी नाबालिक आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

मोहर्रम से पूर्व निकाला गया जुलूस

अमेठी के जनपद मुसाफिरखाना में मोहर्रम से पूर्व रविवार (14 जुलाई 2024) को स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला था, जुलूस में कुछ नाबालिक लड़के जिन्होंने काले रंग के वस्त्र पहने हुए थे, वे सभी जुलूस में विवादित नारे लगा रहे थे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

जुलूस में पूर्व में भी सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस के लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी, जैसे ही मुसाफिरखाना कोतवाली के सामने जुलूस पहुंचा जुलूस में मौजूद युवकों के द्वारा (Controversial slogans in Moharram procession in UP) आपत्तिजनक नारेबाजी की जाने लगी, जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस कर्मियों को पड़ी उन्होंने दोषियों को तुरंत पकड़कर जुलूस से बाहर निकाला, और सभी दोषियों के खिलाफ़ मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.