Now Reading
भारत में बन रहा अपना ‘टाइम्स स्क्वायर’, डिजिटल होर्डिंग्स के टेंडर भी जारी, इस शहर में पहल?

भारत में बन रहा अपना ‘टाइम्स स्क्वायर’, डिजिटल होर्डिंग्स के टेंडर भी जारी, इस शहर में पहल?

  • 'टी-स्क्वायर' हैदराबाद के रायदुर्गम में बनेगा.
  • तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद में अपना 'टाइम्स स्क्वायर' बनाने के लिए टेंडर मांगे.
'Times Square' built in India:

‘Times Square’ built in India: तेलंगाना की नॉलेज सिटी, रायदुर्ग में तेलंगाना स्क्वायर (T-स्क्वायर) का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए स्थानीय सरकार ने निविदाएं जारी की है। तेलांगना का टी स्क्वायर अमेरिका में मौजूद टाइम्स स्क्वायर की तर्ज पर निर्मित किया जाना है। इसके बाद तेंलगाना की नॉलेज सिटी, रायदुर्ग एक पर्यटन स्थल के तौर में देश और दुनिया में पहचाने जानें की संभावना जताई जा रही है। टी-स्क्वायर’ हैदराबाद के रायदुर्गम में बना एक ऐसा क्षेत्र होगा जहा बड़े-बड़े रंगीन डिजिटल होर्डिंग्स होंगे।

TGIIC ने कंसल्टेंसी प्रस्ताव मांगे

तेलंगाना राज्य में औद्योगिक बुनियादी ढांचे और संबंधित सुविधाओं की योजना, विकास और रखरखाव के लिए जिम्मेदार नोडल एजेंसी ने इस प्रोजेक्ट के लिए, आर्किटेक्चरल और ट्रांज़ेक्शन सलाहकार सेवाओं के लिए कंसल्टेंसी प्रस्ताव मांगे, जिससे रायदुर्गम में टी-स्क्वायर के विकास के लिए मदद मिल सके। रायदुर्गम में टी-स्क्वायर के निर्माण के बाद यह क्षेत्र या चौराहा जीवंत शहरी स्थानों और मनोरंजन केन्द्र के साथ एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में पहचाना जायेगा।

क्यों चुना गया रायदुर्ग नॉलेज सिटी को?

साइबरबाद में 100 से ज़्यादा बड़ी IT/ITeS और BFSI कंपनियां हैं और लगभग 10 लाख लोग यहां काम करते हैं। रायदुर्गम में विकसित हैदराबाद नॉलेज सिटी इस रौनक भरे क्षेत्र का एक नया आकर्षण है। यह काम करने वाले लाखों लोगों के लिए एक ऐसे क्षेत्र की आवश्कता पड़ी, जहा यह के कार्यरत लोग अपने खाली समय में आराम से समय बिता सकें और अपने रोजाना के कामकाज से ब्रेक ले सकें। खुले प्लाज़ा में स्थानीय संस्कृति का जश्न मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जैसे अचानक होने (‘Times Square’ built in India)  वाले संगीत कार्यक्रम से लेकर आयोजित कार्यक्रम तक।

See Also
elvish-yadav-reached-ed-office

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

निविदा की बोली की अंतिम तिथि 9 अगस्त

रायदुर्ग में तेलंगाना स्क्वायर (T-स्क्वायर) का निर्माण करने के लिए जारी निविदा के लिए बोली लगाने के लिए अंतिम समय 9 अगस्त दोपहर 3 बजे तक समय दिया गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.