Now Reading
नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार को कैबिनेट ने दी मंजूरी

नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार को कैबिनेट ने दी मंजूरी

  • बॉटनिकल गार्डन से एक्वा लाइन के सेक्टर -142 तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी.
  • नए रूट में कुल 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जायेंगे.
you-can-use-one-same-card-for-noida-metro-and-delhi-metro

Greater Noida metro approved:उत्तरप्रदेश सरकार ने मंगलवार 25 जून को बॉटनिकल गार्डन से एक्वा लाइन के सेक्टर -142 तक मेट्रो विस्तार को मंजूरी दे दी। इस एलिवेटेड रूट पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे 8 स्टेशन बनेंगे। दिसंबर में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने इस रूट की डीपीआर को बोर्ड से मंजूरी ली थी। इसके बाद यूपी सरकार से मंजूरी के लिए भेजा था।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद इसे मेगा प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार के पास भेजा जाएगा, जहा से अनुमति मिलते ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जायेगी। मिली जानकारी के अनुसार, यह एक्वा लाइन का एक्सटेंशन रूट होगा। अगले साल तक इस रूट में कार्य शुरू होने की संभावना है।

11 किमी लंबा रूट होगा तैयार

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) बोर्ड से मिले इस नए रूट की मंजूरी का दायरा 11 किमी लंबा होगा, जिसके निर्माण में अनुमानित ₹2254 करोड़ खर्च होने की संभावना जताई जा रही है। इस रूट में कुल 8 नए मेट्रो स्टेशन बनाये जाएंगे। इससे ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक का सफर करने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।

आपको बता दे, अभी एनएमआरसी नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर मेट्रो संचालन कर रहा है। एक्वा लाइन सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक चलती है। नए रूट निर्माण के बाद ग्रेटर नोएडा से भी इंदिरा गांधी (Aqua line approved in Noida Sector 142) एयरपोर्ट और रेलवे की क्नेक्टविटी हो जायेगी।

इन नए स्थानों पर होगा मेट्रो स्टेशन का निर्माण

सेक्टर-38 ए बॉटनिकल गार्डन

सेक्टर-97-यूनिटेक बिल्डिंग के पास

सेक्टर-105-हाजीपुर अंडरपास के पास

सेक्टर-44-एफ ब्लॉक पार्क के सामने

सेक्टर-96-नोएडा अथॉरिटी आफिस

सेक्टर-108-जेपी फ्लाईओवर (सेक्टर-82 फ्लाईओवर) के पास

See Also

सेक्टर-93-पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एल्डिको सोसायटी के बीच

सेक्टर-91 पंचशील इंटर कॉलेज के सामने

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

राज्य सरकार द्वारा कोई धनराशि नही

इसे मेगा प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई धनराशि खर्च नही करेगी, इसका पूरा खर्च नोएडा अथॉरिटी उठाएगा। राज्य सरकार सिर्फ़ परियोजना को आगे बढ़ाने (Greater Noida metro approved) और कनेक्टविटी के लिए काम करेंगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.