Now Reading
राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) में ₹350 करोड़ का घोटाला? जानें क्या है मामला!

राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) में ₹350 करोड़ का घोटाला? जानें क्या है मामला!

  • पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लिए खरीदी गई करोड़ो रुपयों की सामग्री गायब.
  • गायब सामग्री का 90% भुगतान पिछली सरकार के कार्यकाल में किया जा चुका.
epfo-3-0-will-allow-atm-withdrawal-of-pf-money

₹350 crore scam in Rajasthan: राजस्थान से एक बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, मिली जानकारी के अनुसार यह भ्रष्टाचार लाख दस लाख का नही पूरे 350 करोड़ रूपयों का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान की पूर्व में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लिए खरीदी गई करोड़ो रुपयों की सामग्री गायब हो गई है। इंजीनियर्स की कस्टडी में रखे गए सभी सरकारी सामान गायब हो गए है, ये सभी सामान सरकारी खजाने से इंजीनियर्स ने खरीदी किए थे।

सरकार ने 350 करोड़ का भुगतान किया

राजस्थान के सीकर, झूंझुनूं, नागौर, अलवर, शाहपुरा, कोटपुतली, जयपुर, बहरोड़, महुआ, सिकराय, बांदीकुई, मंडावर में एक सरकारी काम के लिए DI पाइप, HDPE पाइप्स, रबर ज्वॉइंट्स, समरसिबल पंप, इलैक्ट्रिकल पैनल्स, वॉल्व सहित अन्य सामग्री खरीदी गई थी, जिसका करीबन राजस्थान सरकार के ख़ज़ाने से ठेकेदार पदमचंद जैन को सामग्री का 350 करोड़ का भुगतान किया था। लेकिन अब उक्त सामग्री गायब है, आशंका जताई जा रही है उक्त सामग्री को इंजीनियर्स व ठेकेदारों द्वारा (₹350 crore scam in Rajasthan) गायब किया गया है।

कांग्रेस सरकार में 90% भुगतान

सरकारी ख़ज़ाने से जो सामग्री खरीदी गई है, उसका 90% भुगतान पिछली सरकार के कार्यकाल में किया जा चुका है। खरीदे गए समान में पदमचन्द जैन, श्री श्याम ट्यूबवेल और गणपति ट्यूबवेल को भुगतान किया गया है। अब इतनी भारी मात्रा की राशि की सामग्री इस प्रकार अचानक गायब हो जाने के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस पुरे मामले की जलप्रदाय विभाग उच्च स्तरीय जांच में जुट चुका है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

जल जीवन मिशन घोटाला

हाल में ही कांग्रेस शासनकाल का जल जीवन मिशन घोटाला सामने आया था, जिसमें 500 करोड़ से अधिक की राशि का हेर फेर किया गया था, जिसके विरुद्ध सीबीआई मामला दर्ज कर चुकी है। इसके बाद एक बार फिर कांग्रेस शासन काल के दौरान की ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें करोड़ों रुपए की राशि की सामग्री गायब हुई है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.