Now Reading
Stock Market Crash: सेंसेक्स में अब तक 6,000 की गिरावट, चुनावी नतीजों का असर

Stock Market Crash: सेंसेक्स में अब तक 6,000 की गिरावट, चुनावी नतीजों का असर

  • सेंसेक्स में अब तक लगभग 6,234 अंकों की गिरावट
  • 4 जून के दिन आँकड़ा अब तक 70,234 पर आ चुका है
stock-market-crash-amid-elections-2024

Stock Market Crash Amid Elections 2024: लोकसभा चुनाव के एग्ज़िट पोल सामने आने के बाद सोमवार को शेयर बाजार में तेज उछाल देखनें को मिला, सेंसेक्स रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूता नजर आया। लेकिन मंगलवार यानी 4 जून की सुबह से ही मतगणना के शुरू होने के बाद से ही घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखनें को मिल रही है। देश का शेयर बाजार पहली बार किसी एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट का गवाह बना है।

नतीजों के रुझान आते ही स्टॉक मार्केट में मानों कोहराम सा मच गया है, निवेशकों की संपत्ति में एक दिन में भारी गिरावट आई। चुनावों के रुझानों को देखते हुए सेंसेक्स में अब तक लगभग 6,234 अंकों की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। आँकड़ा अब तक 70,234 पर आ चुका है। यह पहली बार है कि किसी एक दिन में सेंसेक्स 6,000 अंकों से ज्यादा गिरा है।

Stock Market Crash: Nifty में लगभग 2,000 की गिरावट

आज के हालातों को देखते हुए, NSE के NIfty में भी रिकॉर्ड गिरावट देखी गई। फिलहाल Nifty में 1,982 अंकों तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है, और अब तक यह आँकड़ा 21,281.45 तक के निचले स्तर पर आ पहचा है। इतना ही नहीं बल्कि BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी ₹41 लाख करोड़ तक गिर चुका है और यह भी एक दिन में आई अब तक की सबसे भारी गिरावट है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

आपको बता दें, 3 जून को BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹426 लाख करोड़ के लगभग था, जो फिलहाल आज 12.50 बजे ₹385 लाख करोड़ पर आ चुका है। इतना ही नहीं बल्कि सेंसेक्स को लेकर टॉप 30 कंपनियों में से 28 के शेयर गिर चुके हैं।

इनमें से सबसे अधिक एनटीपीसी पर असर देखनें को मिला, जिसमें लगभग 14 फीसदी की गिरावट देखें को मिली। वहीं SBI की बात करें तो इसके शेयर 13.41 फीसदी तक टूट चुके हैं, वहीं पावरग्रिड में 11.12 फीसदी की गिरावट, L&T में 10.84 फीसदी और टाटा स्टील में 10.47 फीसदी की गिरावट देखी गई।

See Also
delhi-water-crisis-supreme-court-orders-himachal-pradesh-to-release-water

इसके अलावा Tata Motors Share 9.96 फीसदी, Bharti Airtel 9.84 फीसदी, Reliance 9.67 फीसदी और HDFC Bank का शेयर 6.18 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है।

दिलचस्प रूप से सोमवार को भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला था, लेकिन मंगलावर को ठीक इसके विपरीत हुआ और सभी शेयर धराशायी होते दिखे। आज 12 बजे तक अडानी पोर्ट्स के शेयर क़ीमतों में 23%, अडानी एंटरप्राइजेज में 20%, अंबुजा सीमेंट में 20%, NDTV में 20%, अडानी पावर में 18%, अडानी ग्रीन एनर्जी में 18% की गिरावट दर्ज की गई।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.