Now Reading
सरकार ने बताया कैसे रोजगार के नाम पर ठगे जा रहे भारतीय? जारी की चेतावनी!

सरकार ने बताया कैसे रोजगार के नाम पर ठगे जा रहे भारतीय? जारी की चेतावनी!

  • भारत सरकार को कंबोडिया में ऐसे तस्करों के चुंगल में फंसे 250 से अधिक भारतीय नागरिकों की जानकारी लगी थी.
  • 4 अप्रैल को विदेश मंत्रालय ने रोजगार के मकसद से कंबोडिया जाने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी।.
Indians cheated by employment for cambodia

Indians cheated by employment for cambodia: आज कल बेरोजगारी इतनी अधिक बढ़ चुकी है की कोई कंपनी या स्कैमर किसी बेरोजगार युवक के पास कोई नौकरी की पेशकश करता है तो वह झट से हां कर देते है, बेरोजगार व्यक्ति जॉब या काम के लिए इतना उतावला होता की वह कंपनी या ऐसे किसी नौकरी के बारे में जानकारी लेने के बारे में पुछतात तो दूर बस नोकरी मिल जाएं इसी कोशिश में लगा रहता है।

जब किसी व्यक्ति के पास किसी आसान काम के जरूरत से ज्यादा वेतन और अन्य सुविधाओं की पेशकश की जाती है तो वह ऐसे किसी पेशकश को बिना सोचे समझे तुरंत हां कर देता है। ऐसे ही कई मामले भारतीय नागरिकों के साथ हाल के समय में देखने को आ रहें है जब किसी बेरोजगार व्यक्ति को इंटरनेट सोशल मीडिया के जरिए बाहर विदेशों से जॉब ऑफर को वह बिना सोचे उस जॉब को करने के लिए तैयार हो जाते है।

अब ऐसे ही एक मामला कंबोडिया से प्रकाश में आया है जहां उड़ीसा से एक नागरिक वियतनाम नोकरी के लिए गया हुआ था वहां मानव तस्करों के चुंगल में फंस गया जहा से उसे कंबोडिया तस्करी करके भेजा गया और उसके पासपोर्ट को छीन लिया गया और दिन रात एक फ्रॉड कंपनी में कार्य करवाया गया जब यह कहानी उड़ीसा के दीनबंधु साहू ने साझा की तो उनकी आंख भर आई।

क्या है मामला?

दरअसल दीनबंधु साहू को जून, 2023 में वियतनाम में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी का ऑफर मिला था, जिसके लिए 900 डॉलर (करीब 75 हजार रुपये) वेतन के साथ मुफ्त भोजन और आवास देने का वादा था। घर वालों के मना करने के बावजूद वह जॉब के लिए वियतनाम निकल गए परंतु वियतनाम पहुंचने के बाद उन्हें और चार अन्य भारतीयों को पड़ोसी देश कंबोडिया में तस्करी कर ले जाया गया।

कंबोडिया पहुंचने के बाद उनके पासपोर्ट ले लिए गए और उन्हें ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के काम पर लगा दिया गया। भारत सरकार को कंबोडिया में ऐसे तस्करों के चुंगल में फंसे 250 से अधिक भारतीय नागरिकों की जानकारी लगी थी, साहू उन 250 भारतीयों में से हैं जिन्हें हाल ही में भारत सरकार की कोशिश के बाद देश वापस लाया गया है। ये लोग कंबोडिया में फर्जी नौकरी के लालच में जा फंसे थे।

See Also
calcutta-high-court-cancels-24000-jobs-under-2016-ssc-recruitment

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

सरकार ने जारी की है चेतावानी

राइटर्स को दिए गए एक बयान में विदेश मंत्रालय ने बताया कि, 4 अप्रैल को विदेश मंत्रालय ने रोजगार के मकसद से कंबोडिया जाने को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी। विदेश मंत्रालय की इस एडवाइजरी में ये कहा गया कि बीते दिनों ये ध्यान में आया है कि आकर्षक जॉब के अवसरों के लालच में आकर भारतीय मानव तस्करों के जाल में फंस रहे हैं। इसके बाद (Indians cheated by employment for cambodia)  इन भारतीय नागरिकों को आर्थिक स्कैम और दूसरी अवैध गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भारतीय नागरिकों से इन स्कैमर से बचने की सलाह सरकार की ओर से दी गई हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.