Now Reading
Uber और Aaveg दिल्ली में शुरू करेंगे बस सर्विस, सरकार से मिली मंजूरी: रिपोर्ट

Uber और Aaveg दिल्ली में शुरू करेंगे बस सर्विस, सरकार से मिली मंजूरी: रिपोर्ट

  • दिल्ली प्रीमियम बस योजना के तहत 2 कंपनियों को मंजूरी
  • दो राइड-हेलिंग सेवा प्रदाता करेंगे बस सर्विस का संचालन
uber-and-aaveg-gets-govt-nod-to-run-bus-service-in-delhi

Uber and Aaveg Gets Govt Nod To Run Bus Service In Delhi: राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Uber और Aaveg को कथित तौर पर राजधानी दिल्ली में ‘प्रीमियम बस सेवा’ संचालित करने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग से मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें, Uber जहाँ वैश्विक रूप से कैब सर्विस प्रदान करने वाली नामी ऐप है, वहीं Aaveg भी दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में एक ऐप-आधारित शटल सेवा है।

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा शहर में प्रीमियम बस सेवा योजना के तहत यह अनुमोदन दिए गए हैं। इसका खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया की एक हालिया रिपोर्ट में हो सकता है। माना जा रहा है कि Uber और Aaveg दोनों लोकसभा चुनावों के बाद शहर में बस सर्विस का संचालन शुरू कर सकते हैं।

Uber Gets Govt Nod To Run Bus Service In Delhi

माना जा रहा है इस प्रीमियम सर्विस के तहत वातानुकूलित बसों का इस्तेमाल होगा, जो वाईफाई, जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन और रिक्लाइनिंग सीटें जैसी सुविधाओं से लैस होंगी। आपको बता दें, दिल्ली सरकार ने अक्टूबर 2023 में निजी वाहनों के इंट्रासिटी उपयोग को कम करने और प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक प्रीमियम बस सर्विस योजना को मंजूरी दी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस योजना को नवंबर 2023 में दिल्ली सरकार द्वारा प्रीमियम बस सेवा नीति के तहत अधिसूचित किया गया था। इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनियों को वाईफाई, जीपीएस, सीसीटीवी, पैनिक बटन जैसी विभिन्न सुविधाओं से लैस बस और नौ से कम यात्रियों की बैठने की क्षमता वाले वातानुकूलित लक्जरी सार्वजनिक वाहनों को संचालित करने की अनुमति दी गई है।

See Also
fir-against-finance-minister-nirmala-sitharaman

असल में सरकार की कोशिश होगी कि इस पहल के साथ लोगों को शहर के भीतर कारों का अत्यधिक उपयोग छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और इसके विकल्प के तौर पर एक प्रीमियम सार्वजनिक परिवहन सुविधा की पेशकश की जा सके।

दिल्ली परिवहन निगम और दिल्ली मेट्रो द्वारा भी बस सेवाओं जैसे परिवहन को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है, ताकि लोग निजी कारों की बजाए इन विकल्पों का रूख करें, ताकि राजधानी में वायु प्रदूषण को बढ़ाने से रोका जा सके।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.