Now Reading
Apple Let Loose Event: कंपनी ने पेश किया iPad Pro, OLED डिस्प्ले और M4 चिप से लैस

Apple Let Loose Event: कंपनी ने पेश किया iPad Pro, OLED डिस्प्ले और M4 चिप से लैस

  • iPad pro के 11 इंच मॉडल की कीमत $999 भारतीय रुपयों में करीब ₹99,900 रखी है.
  • iPad Pro (2024) मॉडल में 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले.
Apple introduced ipad pro

Apple introduced ipad pro: Apple कंपनी ने आज    (7 मई 2024) मंगलवार को अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट के रूप में iPad Pro (2024) को प्रस्तुत किया है। यूएसए कंपनी द्वारा पेश किया गया नया iPad Pro (2024) Ultra Retina XDR Display सहित OLED स्क्रीन प्रदान कर रहा है जो कि अब तक की कंपनी के ओर से पेश की गई बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें Apple की M4 चिप भी प्रदान की है जो इस नए आईपैड को 40 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मेंस देने की सुविधा प्रदान करेगा। जो कि पिछले (2022) लॉन्च iPad Pro से दोगुनी परफॉमेंस देगा। आइए जानते है, apple के इस नए आईपैड की तमाम खूबियां और भारतीय टेक मार्किट में कीमत के बारे में..

Apple introduced ipad pro

iPad Pro (2024) मॉडल में 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले हैं। दोनों मॉडलों में 120Hz (प्रोमोशन) रिफ्रेश रेट, ट्रू टोन सपोर्ट और P3 वाइड कलर गैमट कवरेज के साथ Apple की नई Tandom OLED स्क्रीन हैं साथ ही इसमें 1600 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। कंपनी नए आईपैड में फाइनल कट प्रो का शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा, यह 2X फास्टर होगा। इसमें फोकस, लाइव वीडियो और फाइनल कट कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने iPad pro के प्रोसेसर में AI का भी ध्यान रखा है। यही वजह है कि इसमें पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसमें ऑन-डिवाइस AI फंक्शन के लिए न्यूरल इंजन में सुधार किया गया है।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है, जो सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ आता है। वही पीछे की तरफ, 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 10-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा कंपनी प्रदान कर रही हैं। इसके अलावा इसमें एक LiDAR स्कैनर भी है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
x-is-rolling-out-offline-video-download-feature

iPad pro की कीमत

Apple ने अपने नए आईपैड iPad pro के 11 इंच मॉडल की कीमत $999 भारतीय रुपयों में करीब ₹99,900 तो वही iPad pro के 13 इंच मॉडल की कीमत $1299 भारतीय रुपयों में करीब ₹1,29,900 रखी है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.