Now Reading
ICSE, ISC 2024 Result: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानें कैसा रहा रिजल्ट? डायरेक्ट लिंक से करें चेक!

ICSE, ISC 2024 Result: 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, जानें कैसा रहा रिजल्ट? डायरेक्ट लिंक से करें चेक!

  • ICSE 10वीं में कुल 2,43,617 छात्रों ने भाग लिया.
  • सीआईएससीई बोर्ड ने दिसंबर, 2023 को परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था.
pm-internship-scheme-more-than-3-lakh-people-applied

ICSE, ISC 2024 Result: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने (CISCE) 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड 2024 के नतीजे घोषित कर दिए है, छात्र अपने रिजल्ट को https://cisce.org/ या results.cisce.org पर जाकर देख पाएंगे। 10वी और 12वी के छात्र अपने रिजल्ट को वेबसाइट के माध्यम से देखने के लिए उन्हें यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा।

ज्ञात हो, सीआईएससीई बोर्ड ने दिसंबर, 2023 को परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था, जिसमें आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक संपन्न की गई थी, वहीं 12वीं कक्षा की परिक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष परीक्षा में करीब 2.5 लाख छात्रों ने भाग लिया था।

10 वी में 99.47% छात्र उत्तीर्ण

10वीं (ICSE) में 99.47% (2,42,328) छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, तो वहीं ISC 12वीं में कुल 98.19% (98,088) छात्रों ने सफ़लता हासिल की है।

ISC 12वीं की परीक्षा में कुल 99,901 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिसमें 52,765 लडको ने भाग लिया था, लड़को के पास होने की प्रतिशत संख्या 52.82 % रखी गई तो वही दूसरी ओर बात करें लड़कियों की तो आईसीसी 12 वी में। 47,136 लड़कियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 47.18 % लड़कियां पास हुई हैं।

See Also
neet-paper-leak-3-people-suspended-by-bihar-govt

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

ICSE 10वीं की परीक्षाओं में कुल 2,43,617 छात्र सम्मिलित

ICSE 10वीं में कुल 2,43,617 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 1,30,506 लड़के थे और 1,13,111 लड़कियां थीं। परीक्षा में 53.57% लड़के पास हुए हैं तो वहीं 46.43% लड़कियां पास हुई।

बोर्ड ने इस साल ऐसे छात्रों को अतिरिक्त मौका दे रहा है जो, एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं वो कम्पार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकते हैं, कम्पार्टमेंट एग्जाम के जुलाई में होने (ICSE, ISC 2024 Result) की संभावना है।वहीं जो छात्र अपने नंबर से असंतुष्ट हैं वो दोबारा से कॉपी चेक करा सकते है।

रिजल्ट कैसे करें चेक?

  • CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
  • होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
  • अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.