WhatsApp ‘Account Restriction feature: मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म WhatsApp अपने फीचर में समय समय में बदलाव या अपडेट करते हुए लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए काम करता रहता है, शायद यही वजह है जो उसे विश्व के अधिकतर देशों में लोकप्रिय बनाए हुए है।
इसी क्रम में निकलकर आई जानकारी के अनुसार इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप whatsApp अपने उपयोगकर्ता को अनचाहे मैसेज भेजने वाले अन्य उपयोगकर्ता के लिए एक नए फीचर में काम कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप यूजर्स की गलती करने में सजा देने वाले एक नए फीचर में काम कर रहा है। WhatsApp एक नया फंक्शन ट्राई कर रहा है, जिससे गलती करने पर यूजर्स कुछ समय के लिए मैसेज नहीं भेज पाएंगे, अगर किसी का अकाउंट रोक दिया जाता है, तो वो थोड़े समय के लिए किसी को भी नया मैसेज नहीं भेज पाएगा। ये एक तरह से गलती करने वालों के लिए थोड़ी सजा है।
WhatsApp की तमाम अपडेट में नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) की इस ऐप में अकाउंट को कुछ समय के लिए रोकने का फीचर आ रहा है. अभी WhatsApp एक नया फंक्शन ट्राई कर रहा है, जिससे गलती करने पर यूजर्स कुछ समय के लिए मैसेज नहीं भेज पाएंगे. अगर किसी का अकाउंट रोक दिया जाता है, तो वो थोड़े समय के लिए किसी को भी नया मैसेज नहीं भेज पाएगा. ये एक तरह से गलती करने वालों के लिए सजा जैसा होगा।
स्प्रैम मैसेज भेजने वालों की खैर नहीं
WhatsApp के इस नए फीचर में सोशल मीडिया ऐप के नियम तोड़ने वाले, स्पैम संदेश, बहुत सारे लोगों को एक साथ संदेश भेजने वाले लोगों को एक सिस्टम टूल की मदद से नजर रखता है, जो ऐसे व्हाट्सएप नंबर को ट्रैक करता है जो नियमों को दरकिनार कर व्हाट्सएप की शर्तो का उल्लघंन करते है। हालांकि इन टूल्स की अच्छी बात ये आपके मैसेजेज या कॉल्स की बातें नहीं पढ़ सकते हैं या आपकी व्हाट्सएप गतिविधियों में नजर रखते है।
ऐसा इसलिए क्योंकि WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इस्तेमाल करता है, ये टूल्स सिर्फ ये देखते हैं कि आप WhatsApp इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं, मसलन आप कितनी बार मैसेज भेजते हैं या कोई ऑटोमैटिक प्रोग्राम इस्तेमाल तो नहीं कर रहे।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
नया फीचर नियम तोड़ने में अस्थायी रूप से अकाउंट के उपयोग से रोकेगा
WhatsApp अपने नए फीचर (WhatsApp ‘Account Restriction feature) में ऐसे प्रयोग में लगा है कि नियम और शर्तों को उल्लघंन करने वाले यूजर्स को पूरी तरह बैन करने की जगह उनके अकाउंट को कुछ समय के लिए रोक देता है, इससे यूजर्स को अपनी गलती सुधारने का मौका मिलता है और उनका डेटा भी सुरक्षित रहता है। हालांकि यह नया फीचर अभी डेवलपमेंट फीचर में इसे ऐप जल्द रोलआउट कर सकती है।