Now Reading
UPSC CES रिजल्ट हुआ जारी, यूपी के आदित्य श्रीवास्तव को मिली AIR 1 रैंक

UPSC CES रिजल्ट हुआ जारी, यूपी के आदित्य श्रीवास्तव को मिली AIR 1 रैंक

  • सिविल (मुख्य) परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों  की घोषणा.
  • यूपीएससी सिविल सेवाओं की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) रैंक की प्राप्त.
guidelines-for-coaching-centres-by-indian-government

Aditya Srivastava got AIR 1 rank in UPSC CES result: आखिर पांच साल की कड़ी मेहनत रंग आई और लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया वन रैंक हासिल की है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल (मुख्य) परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों  की घोषणा कर दी गई है। आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम नतीजों की घोषणा आज यानी मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को की गई। इस परीक्षा परिणाम में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने अपने तीसरे प्रयास में देश की सबसे अधिक मुश्किल मानी जाने वाली परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

कौन है, आदित्य श्रीवास्तव?

आदित्य श्रीवास्तव हैदराबाद में अंडर टेनिंग में है, वह 2017 से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने जब पहली बार इसके एग्जाम दिए तब वे प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाएं थे। इसके बाद उन्होंने 2022 में यूपीएससी एग्जाम में 136 रैंक लाकर आईपीएस के लिए क्वालीफाई कर लिया परंतु उनका सपना आईएएस अफसर बनने का था इसके लिए उन्होंने पढ़ाई जारी रखते हुए एक और अटैंप्ट दिया, और आज उनकी यह मेहनत रंग लाई अब वह यूपीएससी एग्जाम मे टॉप करने वाले अभियार्थी बन चुके है, जिससे उनका आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है।

आदित्य श्रीवास्तव की पारिवारिक पृष्ठभूमि

टॉपर आदित्य श्रीवास्तव अपने पिता – मां और एक छोटी बहन के साथ रहते है। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंटल ऑडिट डिपार्टमेट में एओ के पद में कार्यरत है। आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव एक गृहणी है, छोटी बहन दिल्ली में सिविल एग्जाम की तैयारी कर रही है। आदित्य की शुरुआती शिक्षा सीएमएस (Aditya Srivastava got AIR 1 rank in UPSC CES result) अलीगंज से हुई थी, 12 कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

यूपीएससी सिविल सेवाओं की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप (AIR 1) रैंक हासिल करने के अलावा अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है। वही चौथा स्थान पी के सिद्धार्थ रामकुमार ने प्राप्त किया।

See Also
officer who named the lions Akbar and Sita suspend

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, यूपीएसी में सफलता पाने वाले 1016 उम्मीदवारों में 347 सामान्य वर्ग, 115 ईडब्ल्यूएस, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। इनमे से आईएएस सेवा के लिए 180 उम्मीदवारों का चयन हुआ हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.