Infinix Note 40 Pro 5G Series – Price & Features:और यदि आप एक सस्ता और अच्छा स्मार्ट फोन की तलाश कर रहे थे, तो आपके लिए खुशखबरी है, भारतीय टेलिकॉम मार्केट में Infinix ने अपना एक धांसू फीचर्स का स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro 5G Series भारत में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने Infinix Note 40 Pro 5G और दूसरे स्मार्टफोन Pro Plus 5G फोन में कई खास फीचर्स दिए है, आइए जानते हैं कि Infinix Note 40 Pro 5G और Pro Plus 5G स्मार्टफोन में कौन से फीचर्स मिलने वाले हैं, और इन स्मार्टफोन को किस कीमत में भारतीय उपभोक्ता के लिए उपलब्ध किया जायेगा;
फीचर्स और खूबियां
Infinix Note 40 Pro 5G में कम्पनी ने 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है, इसके अलावा कंपनी इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी प्रदान कर रही है। स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया है। फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए मोबाइल फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP का मेन कैमरा, 2MP का दूसरा और 2MP का तीसरा सेंसर दिया जा रहा है। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त फ़ोन में 5000 MAh battery कंपनी दे रहीं है।
Note 40 Pro 5G Series is available at a special early bird sale price of 19,999*
ONLY FOR TODAY https://t.co/NnKjZ8hceRJaldi jao, kharid ke aao#Note40Pro5GSeries #InfinixIndia #TakeCharge
— Infinix India (@InfinixIndia) April 12, 2024
Infinix Note 40 Pro 5G Series के दूसरे स्मार्टफ़ोन Infinix Note 40 Pro plus 5G के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी के द्वारा इसमें 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। कंपनी इसमे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट प्रोसेसर प्रदान कर रही है इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन XOS 14 एंड्रॉइड-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम में कार्य करता है।इसके अलावा स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज भी कंपनी दे रही है। स्मार्टफ़ोन में 108MP मेन, 2MP दूसरा और 2MP तीसरा सेंसर प्रदान किया जा रहा है,0इसके साथ सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
कीमत और उपलब्धता
फ्लिपकार्ट में आज(12 अप्रैल 2024) से 12 बजे से अर्ली डे सेल की शुरुआत हो गई है। अगर कोई उपभोक्ता इसे अर्ली डे सेल में ऑर्डर करता है, तो कंपनी की (Infinix Note 40 Pro 5G Series – Price & Features) ओर से उसे 3 हजार 999 रुपये की कीमत वाला MagKit फ्री दी जाएगी। इस किट में मैगकेस और मैगपावर चार्जर मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट के साथ लाया गया है। जिसमें Infinix Note 40 Pro 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत ₹21,999 रखी गई है वही दूसरे मॉडल Infinix Note 40 Pro Plus 5G 12GB रैम और 256GB वाले की कीमत ₹24, 999 तय की गई है। इसमें कंपनी की ओर से HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का विशेष डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसकी सेल 25 अप्रैल से शुरू की जायेगी।