Lok Sabha Elections 2024: Voting started in Rajasthan: 2024 लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है। राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 8: 45 को तकरीबन 35,542 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने जा रहे हैं।
यह मतदान की प्रकिया मतदाता के घर – घर जाकर संपन्न करवाई जायेगी, दरअसल चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे इन लोकसभा चुनावों में मतदान देने की व्यवस्था बनाई गई थी, इसके लिए ऐसे मतदाता जो 85 वर्ष की आयु से अधिक हो इसके साथ ही कोई मतदाता दिव्यांग हो उनके लिए ‘घर से वोट’ के लिए पंजीकरण करवाने की प्रकिया रखी गई थी।
इस प्रकिया और पंजीकरण के बारे में जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा था कि राजस्थान में 58,000 से अधिक मतदाताओं ने घर पर मतदान करने का विकल्प चुना है, जिनमें से 35,542 लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पंजीकरण कराया है। इसमें लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पंजीकृत 35,542 मतदाताओं में से 26,371 वरिष्ठ नागरिक हैं और 9,171 दिव्यांग व्यक्ति हैं।
राज्य में कुल घर से मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 58,000 में से 43,638 वरिष्ठ नागरिक (Lok Sabha Elections 2024: Voting started in Rajasthan) जिनकी उम्र 85 वर्ष पार कर चुकी है वही 14,385 दिव्यांग मतदाता है, जिन्हे 40% से अधिक दिव्यांगता हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए घर से मतदान पंजीयन 27 मार्च
ज्ञात हो, लोकसभा चुनावों के लिए राज्य में पहले चरण का “घर से मतदान” की पंजीयन प्रकिया 27 मार्च तक पूर्ण करवाकर इसकी जानकारी सभी पंजीकृत मतदाताओं की सूची रिटर्निंग अधिकारियों को 1 अप्रैल तक सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के साथ पंजीकृत घरेलू मतदाताओं की सूची साझा करनी थी।
‘घर से मतदान’ के लिए विशेष मतदान दलों का गठन किया गया था, दल के सदस्यों के द्वारा राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों की उपस्थिति में डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान कराने के लिए पंजीकृत घरेलू मतदाताओं के घरों पर पहुंचकर वोटिंग की प्रकिया सम्पन्न किया जाना है। पहले चरण में 5 से 14 अप्रैल तक होम वोटिंग कराई जाएगी।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, राजस्थान में दो चरणों में चुनाव सम्पन्न किए जाने है, पहले चरण के चुनाव की वोटिंग 19 तारीख और दूसरे चरण में 26 अप्रैल की जानी है। पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों में तो वही दुसरे चरण में 13 लोकसभा में चुनाव की वोटिंग सम्पन्न करवाई जाएगी।