Now Reading
Meta हटाएगा ‘शहीद’ शब्द पर लगा बैन, ओवरसाइट बोर्ड ने की अपील

Meta हटाएगा ‘शहीद’ शब्द पर लगा बैन, ओवरसाइट बोर्ड ने की अपील

  • क्या Meta हटाएगा 'शहीद' शब्द पर लगा पूर्व प्रतिबंध?
  • मेटा ओवरसाइट बोर्ड ने की सिफ़ारिश, जानें क्या कुछ कहा!
meta-urged-to-lift-ban-on-word-shaheed

Meta urged to lift ban on word Shaheed: सोशल मीडिया दिग्गज मेटा जल्द ‘शहीद’ शब्द पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को हटा सकता है। असल में इसको लेकर मेटा के ओवरसाइट बोर्ड ने एक बड़ी अपील की है। यह सिफारिश लगभग एक साल की लंबी समीक्षा के बाद की गई है।

मेटा के ओवरसाइट बोर्ड ने मंगलवार को कंपनी से अरबी शब्द “शहीद” (Martyr) के सामान्य उपयोग पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को खत्म करने के लिए कहा है। जैसा हमनें आपको पहले ही बताया कि यह सिफ़ारिश लगभग एक साल की लंबी समीक्षा के बाद की गई है, जब बोर्ड ने पाया कि Meta का दृष्टिकोण जरूरत से अधिक व्यापक था और इसने लाखों यूजर्स की बातों पर बेवजह दबाव बनाया।

Meta urged to lift ban on word Shaheed

आपको बता दें मेटा ओवरसाइट बोर्ड असल में कंपनी द्वारा वित्त पोषित एक बोर्ड के रूप में काम करता है। लेकिन इसकी ख़ासियत यह है कि यह स्वतंत्र रूप से संचालित किया जाता है। इस बोर्ड के अनुसार, सोशल मीडिया दिग्गज मेटा को पूर्ण प्रतिबंध को समाप्त करते हुए, “शहीद” शब्द वाले पोस्ट को केवल तभी हटाना चाहिए जब वे हिंसा के स्पष्ट संकेतों से जुड़े हों या फिर वह अलग से अन्य मेटा नियमों को तोड़ते हों।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

विवाद का कारण

यह कदम कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब पिछले कुछ वक्त से मेटा की कंटेंट मॉडरेशन पॉलिसी आलोचनाओं के घेरे में रही है। खासकर अगर मध्य पूर्व देशों के संबंध में देखें तो यह पॉलिसी और विवादित नजर आने लगती है।

देखा जाए तो यह मुद्दा इजरायल-हमास संघर्ष के चलते और भी प्रमुखता से सामने आया और इसी वजह से सुर्ख़ियो में भी रहा। आलोचकों का कहना रहा है कि मेटा फिलिस्तीनियों के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करने वाले कंटेंट को दबाता है और इसके लिए वह अपनी पॉलिसी में मनमाने रैवैए से बदलाव किए हुए है।

See Also
India advisory its citizens not to go to Iran-Israel

लेकिन विशेष रूप से इस शहीद शब्द पर लगे पूर्ण प्रतिबंध के लिहाज से देखें तो यह नया कदम उन चिंताओं को भी उजागर करता है, जिसमें अक्सर “शहीद” के संबंध में मेटा के नियम, शब्द की विभिन्न व्याख्याओं पर विचार करने में विफल साबित होते हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार हिंसा से संबंधित न होने वाले कंटेंट भी मंच से हटा दिए जाते हैं।

अभी होता ये है कि Meta व्यक्तियों या समूहों के संबंध में “शहीद” शब्द का इस्तेमाल करने वाले किसी भी पोस्ट को स्वचालित रूप से हटा देता है। कंपनी अपनी परिभाषित पॉलिसी के तहत इसे खतरनाक मानती है। क्योंकि इसमें हमास जैसे चरमपंथी संगठनों के सदस्य से जुड़े पोस्ट भी शमिल होते हैं। लेकिन इस मामले पर विवाद को बढ़ता देख, Meta ने इस विषय पर आंतरिक सहमति तक पहुँचने में विफल रहने के बाद मेटा ने ओवरसाइट बोर्ड से मदद माँगी थी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.